Chankya Niti: चाणक्य नीति से जीवन में आप कई बदलाव ला सकते हैं. चाणक्य नीति से जीवन में कई ऐसी बातें पता चलती हैं, जो आपको सफल बनाने में मदद कर सकती है. हालांकि चाणक्य ने कई ऐसी बातों का भी जिक्र किया है. जिन्हें कभी भी अपने दुश्मन के सामने नहीं दोहराना चाहिए. ऐसी गलतियां करने से आपके दुश्मन को ही फायदा पहुंचता है. आइये जानते हैं, चाणक्य नीति के अनुसार हमें जीवन में अपने दुश्मन के आगे किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, ताकि कोई भी दूसरा व्यक्ति उसका फायदा न उठा सके. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपनी कमजोरी न होने दें जाहिर
जीवन में हर व्यक्ति का दुश्मन होता. यदि आप अच्छे भी हैं तब भी लोग आपके दुश्मन बन जाते हैं. कई बार हम अपने दुश्मन के आगे अपनी कमजोरी और लाचारी दिखा देते हैं. चाणक्य के अनुसार मनुष्य की यह सबसे बड़ी गलती होती है. कभी भी किसी भी मनुष्य को अपनी कमजोरी दुश्मन के आगे नहीं दिखानी चाहिए. इससे आपको गलत परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. कभी भी दुश्मन हो फिर कोई अंजान व्यक्ति उसके आगे अपने आप को कमजोर या लाचार न दिखाएं. 


सोच समझकर लें फैसला
चाणक्य के अनुसार जीवन में किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए व्यक्ति को हमेशा ठंडे दिमाग से काम लेना चाहिए. हर फैसले को शांति से, सूझबूझ के साथ लेना चाहिए. अक्सर लोग गुस्से में आकर गलत कदम उठा लेते हैं. इस प्रकार के गलत फैसले आपके दुश्मन के लिए फायदेमंद हो सकते हैं. 


कभी भी न माने हार
कई बार जीवन में अनेक प्रयास के बाद भी जब हम काम में सफल नहीं होते हैं, तो हार मानकर बैठ जाते हैं. दुश्मन से हार मिलने पर लोग धैर्य खो देते हैं. चाणक्य कहते है कि कठिन परिस्थितियों में कभी भी धैर्य नहीं खोना चाहिए. जब आपको लग रहा हो कि आप हार जाएंगे, उसके बाद भी दुश्मन के आगे शांति और धैर्य से काम लेना चाहिए. साथ ही जीत के लिए प्रयास करना चाहिए. 


दुश्मन को न समझे कमजोर
चाणक्य कहते हैं कि आप चाहें कितने ही ताकतवर क्यों न हो कभी भी दुश्मन को कम नहीं आंकना चाहिए. अक्सर लोग अपनी ताकत के चलते गलत कदम उठा लेते हैं और दुश्मन उसी मौके का फायदा उठा लेता है. असल में भी आपको इन बातों का ध्यान रखना होता है. 


ये भी पढ़िये: Jharkhand Weather Update: झारखंड में मानसून हुआ फिर से सक्रिय! इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी