Chhath Puja 2022 Sandhya Arghya Wishes: छठ पूजा की ऐसे दें प्रियजनों को शुभकामनाएं, संध्या अर्घ्य के लिए भेजें ये संदेश
Chhath Puja 2022 Sandhya Arghya Wishes: छठ पूजा का आज तीसरा दिन है और इस दिन संध्या अर्घ्य दिया जाता है. तीसरे दिन शाम के समय डूबते हुए सूरज को अर्घ्य देकर आराधना की जाती है. इस साल लोक आस्था का पर्व छठ पूजा की शुरुआत 28 अक्टूबर को हुई थी.
पटनाः Chhath Puja 2022 Sandhya Arghya Wishes: छठ पूजा का आज तीसरा दिन है और इस दिन संध्या अर्घ्य दिया जाता है. तीसरे दिन शाम के समय डूबते हुए सूरज को अर्घ्य देकर आराधना की जाती है. इस साल लोक आस्था का पर्व छठ पूजा की शुरुआत 28 अक्टूबर को हुई थी. यह त्योहार 4 दिनों तक चलता है. इसमें 36 घंटे का निर्जला व्रत रखा जाता है. जैसा कि आज तीसरा दिन है, शाम को संध्या अर्घ्य 5 बजकर 34 मिनट पर दिया जाएगा. इस पावन अवसर पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को भेजें छठ महापर्व संध्या अर्घ्य 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं.
1. अगली सुबह जीवन में नई खुशहाली लाएगी,
छठ मैया आपके सब मनोरथ पूरे कर जाएगी।।
सुर्य देव आएं हैं आपके द्वार,
छठ पर्व संध्या अर्घ्य की शुभकामनाएं
2. छठी मैया का आशीर्वाद मिल जाएं
तो मेरा जीवन खुशियों से खिल जाएं
जय हो छठी मैया की
कोई दुख न हो
कोई गम न हो
कोई आँख भी नम न हो
कोई दिल किसी का तोड़े न
कोई साथ किसी का छोड़े न
बस प्यार का दरिया हो,
काश छठ पूजा ऐसा हो।
3. छठ पूजा 2022 की शुभकामनाएं
आपकी आंखों में सजे है जो भी सपने
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं
छठी मैया के आशीर्वाद से सच हो जाएं
आपके लिए यही है मेरी शुभकामनाएं।
4. छठ पूजा आए बनकर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला.
छठ पर्व संध्या अर्घ्य की शुभकामनाएं
5. मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो छठ का त्योहार.
छठ पूजा की शुभकामनाएं
6. सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आनेवाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे गम,
छठ पूजा का हम सब करें वेलकम.
छठ पूजा की शुभकामनाएं
7. खुशियों का त्योहार आया है,
सूर्य देव से सब जगमगाया है,
खेत खलिहान धन और धान,
यूं ही बनी रहे हमारी शान.
छठ पूजा की शुभकामनाएं
8. सूर्य देव को वंदन करें,
मन में श्रद्धा और स्नेह भरें,
छठ पूजा के इस शुभ अवसर पर,
आओ दिल से एक-दूसरे को याद करें.
संध्या अर्घ्य और छठ पूजा की शुभकामनाएं
9. हर ओर बिखरी है छठ के पावन पर्व की छटा निराली
छठ का ये महापर्व लाता है जीवन में खुशहाली
आपके जीवन में भी आएं खुशियां अपार
संध्या अर्घ्य और छठ पूजा की शुभकामनाएं
10. इस छठ पूजा में जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन खूबसूरत और रात रोशन हो
कामयाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा,
संध्या अर्घ्य और छठ पूजा की शुभकामनाएं