पटना/रांची : 28 अक्टूबर को नहाय खाय के साथ शुरू हुआ चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ आज उदित मान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया. इस दौरान बिहार, झारखंड और पूर्वांचल के हर शहर, गांवों में इस पूजा की धूम रही. छठ घाटों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंची और उगते सूर्य को अर्घ्य देकर लोंगों ने धने-धान्य, पुत्र, यश, ऊर्जा भगवान भास्कर से मांगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि अब छठ घाट से घर जाकर छठ व्रतियां पारण कर 36 घंटे से जारी निर्जला उपवास तोड़ेंगी. बिहार, झारखंड और पूर्वांचल सहित देश और दुनिया के जिस कोने में भी यहां के लोग रहते हैं वहां छठ पर्व के दौरान गजब का उत्साह देखने को मिला. छठ घाटों पर इस दौरान आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा. 


भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए संगम तट पर उमड़ा जनसैलाब
लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर छठ व्रतियों ने उदयीमान सूर्य को अर्घ्य दिया. उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही महापवित्र पर्व छठ संपन्न हो गया. छठ पर्व को लेकर पूरा शहर भक्ति में नजर आया. हर ओर छठी मइया के गीत गुंजयमान है. जिले के विभिन्न घाटों पर पहुंचकर भगवान भास्कर को अर्पित कर करने के लिए घाटों पर छठ व्रतियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए शहर के दरधा जमुना संगम तट पर जनसैलाब उमड़ पड़ा. संगम तट के दोनों ओर घाटों पर छठ व्रतियों के साथ-साथ श्रद्धालुओं ने परंपरा के अनुसार अर्घ्य देकर भगवान भास्कर को नमन किया. 


चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ उगते सूर्य की पूजा अर्चना के साथ समाप्त
बेगूसराय में चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ उगते सूर्य की पूजा अर्चना के साथ समाप्त हो गया. बेगूसराय जिले में शहर से लेकर गांव तक गंगा घाट से लेकर घरों में बनाए कृत्रिम तालाब तक छठ पर्व को लेकर धूमधाम से पूजा अर्चना की गई. चार दिवसीय छठ महापर्व के अंतिम दिन आज उगते भगवान भास्कर की पूजा अर्चना की गई.  बेगूसराय में 473 गंगा घाट ,नदी घाट और पोखरों को जिला प्रशासन के द्वारा छठ पूजा के लिए तैयार किया गया था इसके अलावा शहर से लेकर गांव तक लोग अपने अपने घरों और छत पर भी कृत्रिम तालाब बनाकर भगवान भास्कर की पूजा अर्चना की. 36 घंटे के निर्जला व्रत के बाद आज उगते सूरज की पूजा अर्चना के बाद छठ व्रतियों ने फलाहार कर अपना निर्जला व्रत का उपवास खत्म किया. 


आखिरी दिन छठ घाटों पर लोगों ने उदीयमान सूर्य को दिया अर्ध्य
सहरसा में भी लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के आखिरी दिन छठ घाटों पर लोगों ने उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया. नदी हो या तलाब सभी जगहों पर छठ व्रती सुबह से ही घाट पर पहुंचकर उदीयमान सूर्य का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही सूर्य भगवान ने दर्शन दिया उसके बाद अर्घ्य देने की सिलसिला शुरू हुआ. 


छपरा में छठ महा अनुष्ठान के चौथे दिन उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देकर व्रतियों ने पूजा का समापन किया. इस मौके पर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में उत्सव का माहौल बना रहा. 


बेगूसराय में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के आज चौथे दिन जिला के विभिन्न घाटों पर पहुंचे श्रद्धालु लोगों ने नौलखा मंदिर स्थित पोखार घाट पर उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया. 


उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ चार दिनों से चला आ रहा महापर्व सम्पन्न
लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के आज चौथे दिन जिले के विभिन्न घाटों पर पहुंचे श्रद्धालु लोग तो आसपास के तालाब व कृत्रिम घाट पर भी काफी संख्या में पहुंचे. लोगों ने उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया. 


भास्कर को अर्घ्य देने के साथ संपन्न छठ 
उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही गुमला में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा का चार दिवसीय अनुष्ठान हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया. उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ लोगों ने जन कल्याण की कामना करते हुए इस महापर्व का समापन किया. सुबह के अर्घ्य को देने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ छठ पूजा घाटों पर दिखी.


लोगों ने भगवान भास्कर के उदय होते ही अर्घ्य दिया और अक्षय ऊर्जा श्रोत भगवान सूर्य की स्तुति की. उदय होने के साथ ही अर्घ्य देने का सिलसिला चल निकला, जिसके बाद लोगों ने काफी देर भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के अलावा हवन भी किए. सभी श्रद्धालुओं ने अर्घ्य देने के साथ ही सुख-समृद्धि की कामना करते हुए अगले साल फिर से छठ का अनुष्ठान करने की बात कही. 


बेतिया में छठ व्रतियों ने उगते सूर्य को दिया अर्ध्य, उगते सूर्य के अर्ध्य देने के बाद महापर्व छठ का हुआ समापन.


खगड़िया में भी लोक आस्था का महापर्व छठ में उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया गया. नदी हो या तलाब  सभी जगहों पर छठ व्रती सुबह से ही घाट पर पहुंचकर उदीयमान सूर्य का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही सूर्य भगवान ने दर्शन दिया उसके बाद अर्घ्य देने की सिलसिला शुरू हुआ. 


झारखंड के खूंटी में भी छठ महापर्व के अवसर पर राजातालाब में काफी भीड़ रही. लोगों ने भगवान उदीयमान सूर्य को नमन कर अर्घ्य दिया.


मधुबनी में भी लोक आस्था का महापर्व छठ में उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया गया.  छठ की इस छठा को देखकर समझा जा सकता है की चारों ओर भक्तिमय महौल रहा. 


बोकारो में भी उदयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ लोक आस्था का यह पर्व संपन्न हो गया. 


इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया गया. 


ये भी पढ़ें- Chanakya Niti: इन मामलों में पुरुषों को भी मात देती हैं महिलाएं, कामुकता और बुद्धिमता में हैं आगे