Bihar Weather Update: आग उगल रहा आसमान, बाढ़-सूखे को लेकर CM नीतीश कुमार ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग
पटना और गया सहित पूरे बिहार में आसमान आग उगल रहा है. गर्मी में लोग झुलस रहे हैं. कई शहरों में स्कूलों की टाइमिंग चेंज कर दी गई है. क्या बच्चे, क्या बूढ़े और क्या नौजवान, गर्मी ने सबकी हालत खराब कर रखी है.
Bihar Weather Update: पटना और गया सहित पूरे बिहार में आसमान आग उगल रहा है. गर्मी में लोग झुलस रहे हैं. कई शहरों में स्कूलों की टाइमिंग चेंज कर दी गई है. क्या बच्चे, क्या बूढ़े और क्या नौजवान, गर्मी ने सबकी हालत खराब कर रखी है. उधर, राज्य में आगामी दिनों में संभावित बाढ़ और सूखे का भी डर बना हुआ है, जिसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बुधवार को एक अणे मार्ग स्थित लोक संवाद में हाईलेवल मीटिंग की. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा, पिछले साल की तुलना में इस साल गर्मी अधिक है. उन्होंने अधिकारियों से किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए और यह भी कहा कि आम जनता को तापमान के बारे में रियल टाइम इन्फाॅर्मेशन दी जानी चाहिए.
बैठक में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक ने इस साल मानसून के वर्षापात के पूर्वानुमान के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि अप्रैल और मई में बिहार सहित देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान औसत से अधिक रह सकता है. ऐसे में लू चलने की आशंका अधिक है. इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अफसरों से अभी से तैयार रहने को कहा और यह भी कहा कि एक एक चीज पर नजर रखें. उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग को भी सतर्क रहने को कहा ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, जिन जिलों में बाढ़ आश्रय स्थल का निर्माण पूरा नहीं हुआ है, वहां इस पर तेजी से काम निपटाए जाएं. पिछले साल सामुदायिक रसोई का बेहतर ढंग से संचालन किया गया था तो इस बार भी बाढ़ के हालात में इसके अच्छे तरीके से संचालन की व्यवस्था की जाए. उन्होंने कहा कि मानसून से पहले सभी सुरक्षात्मक उपाय पूरे कर लिए जाएं. उन्होंने नदियों के गाद की उड़ाही और शिल्ट हटाने को लेकर तेजी से काम करने के निर्देश दिए. इससे जहां बाढ़ का खतरा कम होगा, वहीं नदियों के जल संग्रहण की क्षमता भी बढ़ जाएगी.
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि भूजल स्तर पर भी नजर रखें और पीने के पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करें. उन्होंने सभी डीएम को ताकीद की कि वे अपने अपने जिले में हालात का आकलन पहले से कर लें और उसी हिसाब से तैयारी भी करें. बैठक में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज, वित्त एवं वाणिज्य कर मंत्री विजय कुमार चैधरी, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा सहित कई मंत्री और अफसर मौजूद थे.