मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोले- स्वास्थ्य केंद्र पर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएं जिला प्रशासन
मुख्यमंत्री ने कहा कि सारण जिला के रिविलगंज से सिताबदियारा के बीच पीपा पुल का निर्माण किया जाएगा, ताकि सिताबदियारा के लोगों को जिला मुख्यालय जाने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो. इसके बाद पुन: वह जेपी स्मारक भवन पहुंचे और हेलीकेपर से लौट गए.
पटना: बिहार में जेपी यानी लोकनायक जय प्रकाश नारायण के गांव सिताब दियारा पर सियासी सर्गम देखने को मिल रहा है. शानिवार को सिताब दियारा में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके पैतृक पहुंचे. इस अवसर पर उन्होंने गांव को एक साथ कई तोहफा राज्य सरकार की तरफ से दिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोक नायक जयप्रकाश नारायण स्मृति भवन सह पुस्तकालय, सिताब दियारा से मुख्य पथ तक नवनिर्मित पथ का लोकार्पण किया तथा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सिताब दियारा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में उत्क्रमित करने की घोषणा की.
स्वास्थ्य केंद्र का मुख्यमंत्री ने किया विधिवत निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने नीतीश कुमार ने लोकनायक की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद उन्होंने प्रभावती देवी के नाम पर बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिताब दियारा का विधिवत निरीक्षण किया. इस दौरान मौके पर उपस्थित जिलाधिकारी राजेश मीणा को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य केंद्र पर सभी सुविधा मुहैया कराई जाए, यहां हफ्ता में सातों दिन चिकित्सक,नर्स,फार्मासिस्ट सहित अन्य सुविधा अविलंब मुहैया कराई जाए. इसके अलावा उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि सिताबदियारा के एक-एक घर जाकर जनता के मूलभूत सुविधाओं को जाने और उस सुविधाओं को मुहैया कराने के कार्य करें. स्वास्थ केंद्र के निरीक्षण कर निकलने के दौरान मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सारण जिला के रिविलगंज से सिताबदियारा के बीच पीपा पुल का निर्माण किया जाएगा, ताकि सिताबदियारा के लोगों को जिला मुख्यालय जाने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो. इसके बाद पुन: वह जेपी स्मारक भवन पहुंचे और हेलीकेपर से लौट गए.
प्रशासन ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा के किए कड़े इंतजाम
बता दें कि मुख्यमंत्री के सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से कड़ा इंतजाम किया गया था. जगह-जगह पुलिस की तैनाती की गई थी जिसका नेतृत्व खुद जिला अधिकारी राजेश मीणा और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार एसडीपीओ मुनेश्वर चौधरी और एसडीएम अरुण कुमार सिंह कर रहे थे. इसके अलावा भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे.
ये भी पढ़िए- दुमका में मारुति के समर्थन में सड़क पर उतरे लोग, लोगों ने किया प्रदर्शन