मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज करेंगे ग्रामीण सोलर लाइट योजना का शुभारंभ, हर वार्ड में लगनी है 10 स्ट्रीट लाइट
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज साढ़े 11 बजे ग्रामीण सोलर लाइट योजना का शुभारंभ करेंगे. सात निश्चय पार्ट-टू में हर वार्ड में 10 स्ट्रीट लाइट लगनी हैं. पंचायती राज विभाग की ओर से योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा. सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय है.
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज साढ़े 11 बजे ग्रामीण सोलर लाइट योजना का शुभारंभ करेंगे. सात निश्चय पार्ट-टू में हर वार्ड में 10 स्ट्रीट लाइट लगनी हैं. पंचायती राज विभाग की ओर से योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा. सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय है. इस मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष, जिला परिषद सदस्य और अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी, कर्मी जिला मुख्यालय के सभागार में निर्धारित समय से कार्यक्रम में वेबकास्टिंग से इस कार्यक्रम में जुड़ेंगे.
ग्रामीण सोलर लाइट योजना से दूर होगा गांव का अंधेरा
बता दें कि सोलर लाइट योजना का मुख्य उद्देश्य गांव को अंधेरा मुक्त करना है. दरअसल बिहार सरकार की ओर से ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट निश्चय योजना का पार्ट 2 प्रारम्भ किया जा रहा है. इस योजना के अन्तर्गत बिहार राज्य की सभी ग्राम पंचायतों में सोलर स्ट्रीट लाइटें लगाई जायेंगी. इस योजना के अंतर्गत आप भी अपने दरवाजे के बाहर फ्री में सोलर लाइट लगवा कर रोशनी फेला सकते हैं.
हर वार्ड में लगेगी 10 स्ट्रीट लाइट
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार की सात निश्चय योजना के तहत बिहार के सभी गांवों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी. इससे न सिर्फ गांवों की सड़कें चमकेंगी बल्कि बिजली की भी बचत होगी. सभी गांवों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए संबंधित विभागों द्वारा आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है. हर गांव में सोलर लाइट लगाने के लिए एजेंसियों के क्रियान्वयन में लगा हुआ है. कौन सी एजेंसी गांवों में जाकर सोलर लाइट लगाएगी, यह पैनल द्वारा ही तय किया जाएगा. फिलहाल बता दें कि सात निश्चय पार्ट-टू में हर वार्ड में 10 स्ट्रीट लाइट लगनी है.
इन जिलों में लगेगी लाइट
बता दें कि ग्रामीण सोलर लाइट योजना के तहत बिहार के जहानाबाद, सहरसा, नालंदा, जमुई, वैशाली, बक्सर, लखीसराय, किसनगंज, नेवादा, खगरिया, गोपालगंज, बंका, शेखपुरा, कटिहार, पूर्णिया, कैमूर, सीवान, भागलपुर, मुंगेर, बेगूसराय, सुपौल, मधेपुरा, दरभंगा, भोजपुर, गया, पूर्वी चंपारण, पटना, मुजफ्फरनगर, समस्तीपुर, अरवल, सीतामढ़ी, सारण, अररिया, रोहतास, पश्चिमी चंपारण, औरंगाबाद, शिहोर और मधुबनी के 109779 शहरी क्षेत्रों के वार्ड एवं इन्हीं जिलों की 8067 ग्राम पंचायतों में सोलर स्ट्रीट लाइन लगनी है.
क्या है योजना का बजट और कैसी होगी लाइट
ग्रामीण सोलर लाइट योजना के अन्तर्गत 2 हजार करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है. इस बजट से प्रत्येक वार्ड और गांव में 10-10 सोलर स्ट्रीट लाइटों की स्थापना की जायेगी. इन लाइटों के इंस्टालेशन का कार्य इसी फाइनेंशियल ईयर में पूर्ण करने का लक्ष्य तय किया गया है. साथ ही इस योजना के अन्तर्गत लगने वाली सोलर स्ट्रीट लाइट काफी हाईटेक होगी. यह लाइटें ऑटोमेटिक ऑन और ऑफ के अलावा मोशन सेंसर से युक्त होंगी.