पटना : केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने महाराष्ट्र और झारखंड में सरकार बनाने का बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी पूरी ताकत के साथ एनडीए गठबंधन को जिताने में जुटी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

झारखंड में बदलाव की लहर
चिराग पासवान ने झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि यह सरकार भ्रष्टाचार के लिए जानी जाती है और इसने झारखंड को विकास से दूर रखा है. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता बदलाव का मन बना चुकी है. एनडीए गठबंधन वहां मजबूत स्थिति में है. मेरी पार्टी भी झारखंड में चुनाव लड़ रही है और हमने वहां काफी समय दिया है.


महाराष्ट्र में विपक्ष की जमानत खतरे में
महाराष्ट्र के मौजूदा राजनीतिक हालात पर बात करते हुए चिराग ने कहा कि वहां एनडीए के पक्ष में मजबूत लहर है. उन्होंने दावा किया कि 23 नवंबर के बाद महाराष्ट्र में कई ऐसे क्षेत्र होंगे, जहां विपक्ष अपनी जमानत भी नहीं बचा पाएगा.


चिराग ने कांग्रेस पर साधा निशाना
चिराग पासवान ने कांग्रेस पर अनुसूचित जातियों को हाशिए पर रखने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि 1989 तक संसद में बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर तक नहीं थी. यह वीपी सिंह की सरकार थी जिसने संसद में उनकी तस्वीर लगवाई. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहेब और उनके प्रतीकों को जो सम्मान दिया है, वह ऐतिहासिक है. कांग्रेस को इस बात का जवाब देना चाहिए.


महा विकास अघाड़ी पर बयान
इसके अलावा ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता द्वारा महा विकास अघाड़ी को समर्थन देने के ऐलान पर चिराग ने कहा कि इससे एनडीए पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने विश्वास जताया कि महाराष्ट्र में एनडीए सरकार बनाने जा रही है.


चुनाव में बैग चेकिंग सामान्य प्रक्रिया
विपक्ष के बैग चेकिंग पर सवालों का जवाब देते हुए चिराग ने कहा कि यह चुनावी प्रक्रिया का हिस्सा है. यह एक सामान्य प्रक्रिया है और किसी को भी पहले से बताकर जांच नहीं की जाती है. इसका उद्देश्य निष्पक्षता बनाए रखना है, उन्होंने कहा. एनडीए के इस दावे और चिराग के आत्मविश्वास से महाराष्ट्र और झारखंड का चुनावी माहौल और भी रोचक हो गया है. अब 23 नवंबर को जनता का निर्णय स्पष्ट करेगा कि सरकार की बागडोर किसके हाथ में होगी.


इनपुट- आईएएनएस


ये भी पढ़िए-  24 घंटे के अंदर महिला की हत्या का खुलासा, कुख्यात अपराधी समेत तीन गिरफ्तार