पटना: बिहार की राजधानी पटना में बारिश से उत्पन्न हुए जलजमाव की समस्या के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को पटना एवं आसपास के इलाकों में जलजमाव की स्थिति से निपटने की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. मुख्यमंत्री ने इस दौरान पहाड़ी स्थित ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन और पटना सिटी के वरमुता स्थित अस्थाई ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन का जायजा लिया. इसके साथ ही उन्होंने जलनिकासी व्यवस्था की जानकारी ली तथा अधिकारियों को इससे संबंधित आवश्यक निर्देश दिये.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव ने निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री को पटना एवं आसपास के इलाकों में जलजमाव की स्थिति से निपटने के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्रों की जलनिकासी ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन के माध्यम से की जा रही है. मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया कि मानसून के दौरान ऐसी व्यवस्था रखें कि तेज बारिश की स्थिति में जलजमाव की समस्या उत्पन्न न हो. शहर के सभी ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन को बारिश के मौसम में पूरी तरह फंक्शनल रखें. जलजमाव की स्थिति में प्रभावित क्षेत्रों में तुरंत जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं ताकि शहरवासियों को बारिश के मौसम में किसी प्रकार की परेशानी न हो.


वहीं, निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उनके प्रधान सचिव दीपक कुमार, नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर, पटना प्रमंडल के आयुक्त कुमार रवि सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. बता दें कि राजधानी पटना के साथ-साथ बिहार के कई जिलों में दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिसके कारण राज्य की सभी नदियां उफान पर है. वहीं राजधानी पटना में गंगा नदी भी लाल निशान के उपर बह रही है. इसके साथ ही पटना में जलजमाव की समस्या को लेकर सीएम नीतीश एक्शन में दिख रहे हैं.


इनपुट- शिवम कुमार


ये भी पढ़ें- बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव की किताब 'विकास के प्रतिमान' का लोकार्पण, सीएम नीतीश की तारीफ