Patna: पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी के बाद महादलित समाज के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के लिए जिस तरह से आपा खो कर "तुम-ताम" की भाषा का प्रयोग किया, उससे साफ है कि वे विक्षिप्त हो गए हैं और संवैधानिक पद पर बने रहने के लायक नहीं हैं. पलटूराम का भाषण पूरे दलित समाज का अपमान है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने एक मित्र के नाते सलाह दी कि अब नीतीश कुमार को अपने उत्तराधिकारी तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंप कर आराम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने उम्र में अपने से दस साल बड़े जीतन राम मांझी के लिए जिन अपमानजनक शब्दों का प्रयोग आँखें तरेरते हुए किया, वैसा यदि वे सदन के बाहर करते, तो उन पर दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज होता.


 



राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि यदि जीतन राम जी किसी दूसरे समुदाय के होते, तो नीतीश कुमार ऐसी गाली-गलौज वाली भाषा का इस्तेमाल करने की हिम्मत नहीं करते. उन्होंने कहा कि जदयू के लोग नीतीश कुमार के सड़क छाप बयानों का शर्मनाक बचाव करने के लिए बॉयलॉजी की पुस्तक से प्रजनन प्रक्रिया का पाठ पढाने पर उतर आये हैं. राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने का सपना और गलत संगत में पड़ना नीतीश कुमार के मानसिक संतुलन पर बहुत भारी पड़ रहा है.