South Actor Vishal Shocking Video: लाइव इवेंट के दौरान एक एक्टर की हालत इस कदर बिगड़ गई कि वीडियो को देखकर लोगों के होश उड़ गए. एक्टर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Trending Photos
Actor Vishal Shocking Video: बीते कुछ साल में कई सेलिब्रिटीज की लाइव शो में हालत बिगड़ने के शॉकिंग वीडियो ने लोगों का दिल दहला दिया है. आपको बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके तो याद ही होंगे. कॉन्सर्ट में परफॉर्म करने के दौरान जिनकी हालत बिगड़ी और फिर दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. ऐसे ही एक एक्टर की लाइव शो में तबीयत बिगड़ने का वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है. इसमें साउथ के एक्टर विशाल शो में फैंस से बात करते दिख रहे हैं. लेकिन उनकी हालत को देखकर फैंस काफी डर गए हैं. जिसके बाद से उनका ये वीडियो बार-बार लोग प्ले करके देख रहे हैं. साथ ही एक्टर की हेल्थ को लेकर फैंस को चिंता सता रही है.
प्रमोशन के दौरान बिगड़ी हालत
दरअसल, विशाल Madha Gaja Raja फिल्म का प्रमोशन चेन्नई में कर रहे थे. इसी वजह से वो एक इवेंट में पहुंचे. इस फिल्म के बारे में बात करने के लिए विशाल जैसे ही स्टेज पर पहुंचे तो उनके हाव भाव देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं. एक्टर ने जैसे ही माइक हाथ में लेकर बोलना शुरू किया तो उनके हाथ कांपने लगे और जुबान लड़खड़ाने लगी. जिसे देखकर वहां मौजूद सभी लोग सन्न रह गए.
கண்ணகியும்,கோவலனும் சந்தித்துக் கொண்ட போது..!@VishalKOfficial | #vishal #khushboo #viralvideo pic.twitter.com/tYZ5f6MkYd
— Sirkali Tamil Dmk (@SirkaliTamilDmk) January 6, 2025
मिनटों में वायरल वीडियो
विशाल का ये वीडियो पलक झपकते ही वायरल हो गया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर कमेंट्स का सैलाब आ गया. फैंस एक्टर की इस हालत को लेकर काफी परेशान हो गए. साथ ही लगातार सोशल मीडिया पर पूछ रहे हैं कि आखिर उनके फेवरेट स्टार की ऐसी हालत के पीछे की वजह क्या है.
#Vishal came to #MadhaGajaRaja Event with high fever pic.twitter.com/X4aPFnO7lu
— SmartBarani (@SmartBarani) January 5, 2025
ये है वजह
सोशल मीडिया पर एक्टर का वीडियो वायरल होते ही और फैंस की चिंता को देखते हुए बाद में शो के होस्ट डीडी ने इस मामले में सफाई दी. उन्होंने कहा- 'विशाल को वायरल फीवर है. बुखार तेज होने के बाद भी वो इस इवेंट में आए'. हालांकि होस्ट के इस बयान से फैंस की थोड़ी चिंता तो कम हुई लेकिन वीडियो को जो भी प्ले करके देख रहा है वो एक्टर की हालत को देखकर शॉक्ड है.
12 साल बाद रिलीज हो रही मूवी
विशाल की ये फिल्म Madha Gaja Raja 2013 पोंगल पर रिलीज होने वाली थी. लेकिन फिल्म को लेकर कुछ फाइनेशियली दिक्कतें थी. जिसके बाद इस फिल्म को 12 साल बाद अब रिलीज किया जा रहा है. ये फिल्म अब इसी 12 जनवरी को रिलीज हो रही है. फिल्म को निर्देशन सुंदर ने किया है. इस मूवी को लेकर सुंदर ने कहा कि इसका ट्रेलर और गाने तो पहले ही रिलीज कर दिए हैं. अब ये स्क्रीन पर पोंगल पर रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म में अंजलि, वरलक्ष्मी सरथकुमार के अलावा सोनू सूद भी हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.