Patna: दिल्ली में आयोजित जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (JDU National Executive meeting) में हिस्सा लेकर पटना लौटने के दौरान सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने एयरपोर्ट पर मीडिया कर्मियों से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि रविवार को मैं दिल्ली में ही था और शाम को पटना आना था तो दिन में सभी राज्यों के लोगों से मुलाकात हुई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने ललन सिंह (Lalan Singh) के अध्यक्ष चुने जाने के मामले में कहा कि जेडीयू में कोई किसी प्रकार का मतभेद नहीं है और जेडीयू एकजुट है. साथ ही उन्होंने कहा कि ललन सिंह जी बहुत जमाने से जदयू से जुड़े हुए हैं, जब से यह पार्टी है तब से उनका रिश्ता पार्टी से है.


साथ ही, उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी वाले बयान पर नीतीश कुमार ने कहा कि सबका समर्थन था कि ललन सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष बने. पार्टी की बैठक में जब यह प्रस्ताव रखा गया उसके बाद सभी का भाषण हुआ और सभी लोगों ने सहमति जताई. 


इसके अलावा, उपेंद्र कुशवाहा द्वारा सीएम नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल कहे जाने पर सीएम नीतीश कुमार ने खुद कहा कि ऐसी बात नहीं है. नीतीश कुमार ने कहा कि कुशवाहा जी बोल रहे हैं लेकिन हमलोगों की इन चीजों में कोई दिलचस्पी नहीं है. 


ओमप्रकाश चौटाला से मुलाकात को लेकर नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोगों का पुराना रिश्ता है. नीतीश ने कहा कि उनके बारे में मालूम हुआ कि वह दिल्ली में हैं तो आज उनसे हम मिलने गये. पहले हम लोगों का बराबर मुलाकात होता था जो उनका घर है वहीं पर जाकर आज उनसे मुलाकात हुई.