सिवान में सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा, पटना स्पेशल टीम ने मॉक ड्रिल कर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
Samadhan Yatra: बिहार के सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा जारी है. आज रविवार को समाधान यात्रा का चौथा दिन है, जिसमें सीएम आज सिवान पहुंच रहे हैं और यहां का ब्योरा लेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है.
पटनाः Samadhan Yatra: बिहार के सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा जारी है. आज रविवार को समाधान यात्रा का चौथा दिन है, जिसमें सीएम आज सिवान पहुंच रहे हैं और यहां का ब्योरा लेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है.
टीम ने मॉक ड्रिल कर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज रविवार को सिवान में समाधान यात्रा करेंगे. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिला प्रशासन और पटना स्पेशल टीम के द्वारा मॉक ड्रिल कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में कोई चूक ना रह जाए ऐसी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. जिले के अलग-अलग स्थानों पर ड्रॉप गेट बना दिए गए हैं. सभी स्थानों पर जवानों की तैनाती की गई है.
दो गांवों में विभिन्न योजनाओं का करेंगे निरीक्षण
जानकारी के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार जिले के दो गांवों में विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण करेंगे. पचरुखी प्रखंड के सुपौली और सोनवर्षा गांव में विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद शहर के टाउन हॉल में जीविका दीदी से संवाद और समाहरणालय सभागार में समीक्षा बैठक में भाग लेंगे. उसके बाद पटना के लिए रवाना हो जाएंगे.
गौरतलब हो कि सिवान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दौरा कल था. लेकिन उससे पहले ही बदमाशों ने कड़ी सुरक्षा के बीच एक पत्रकार को गोली मार दी थी. इस घटना के बाद से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया था. घटना की सूचना जैसे ही पुलिस तक पहुंची तो आनन-फानन में सिवान के एसपी लाव-लश्कर के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और जांच में जुट गए. एसपी ने पत्रकार राजेश से मुलाकात की. पत्रकार का इलाज चल रहा है, हालांकि वो खतरे से बाहर है. बदमाशों ने सीएम के दौरे से पहले दिन दहाड़े गोली की वारदात को अंजाम देकर पुलिस और प्रशासन के लिए चुनौती खड़ी कर दी थी.
इनपुट- अमित कुमार सिंह
यह भी पढ़ें- Bihar Weather Update: बिहार के इन जिलों में ठंड का कहर जारी, गया में पहुंचा 4.5 डिग्री पारा