सीएम नीतीश कुमार के आगमन से पूर्व लोगों की समस्याओं का हो रहा निपटारा, लोग बोले- पहले सरकारी दफ्तर दौड़ने पर भी नहीं होता था काम
जगदीशपुर प्रखंड कार्यालय में शिविर लगाया बिजली विभाग स्वास्थ्य विभाग की समस्या, राशन कार्ड, जमीन को लेकर समस्या प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर काम किया जा रहा है.
भागलपुर: भागलपुर में नीतीश कुमार की यात्रा से पूर्व जिला प्रशासन की तैयारी युद्घ स्तर पर की जा रही है. लगातार शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं का निदान किया जा रहा है. दो -तीन वर्षों तक प्रखंड व अंचल कार्यालय का चक्कर लगाकर भी जो काम नहीं हो पाता था उसका शिविर में निष्पादन किया जा रहा है ताकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को किसी भी तरह की शिकायत नहीं मिले.
शिविर लगाकर लोगों की समस्या का किया जा रहा समाधान
जगदीशपुर प्रखंड कार्यालय में शिविर लगाया बिजली विभाग स्वास्थ्य विभाग की समस्या, राशन कार्ड, जमीन को लेकर समस्या प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर काम किया जा रहा है. लोगों की समस्याओं को सुनकर उसका समाधान कराया जा रहा है. शिविर में पहुंचे लोगों ने कहा कि वो कई बार अपनी समस्या लेकर कार्यालय आये लेकिन उनकी समस्या का निदान नहीं हो सका था अब शिविर लगा कर निदान किया जा रहा है. इस तरह के शिविर हर महीने लगे तो लोगों की समस्या नहीं रहेगी लेकिन मुख्यमंत्री आ रहे है तो इसलिए शिविर लगाया गया है.
13 फरवरी को भागलपुर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार
एसडीएम ने बताया कि जितनी भी सरकारी योजनाएं है जगह जगह कैम्प लगाकर उसको पूरा किया जा रहा है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर भी तैयारी चल रही है. समाधान यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 13 फरवरी को भागलपुर पहुंचेंगे. यहां वो कई नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन करेंगे साथ ही जगदीशपुर प्रखंड के खिरीबान्ध पंचायत अंतर्गत गणेशपुर तिनपुलिया गांव पहुंचेंगे. यहां वो कई योजनाओं का निरीक्षण करेंगे साथ ही जीविका दीदियों से बात करेंगे.