Samadhan Yatra CM Nitish Kumar: सीएम की समाधान यात्रा पहुंची वैशाली, तेजस्वी ने भी लिया विकास योजनाओं का जायजा
Samadhan Yatra CM Nitish Kumar: शनिवार के दिन सबसे पहले उन्होंने हरसेर गांव में मजार पर चादरपोशी की. इसके बाद विभिन्न विभागों के स्टॉल का मुआयना किया. मुख्यमंत्री ने महिला हेल्प लाइन द्वारा बनाए गए स्टॉल का निरीक्षण भी किया और बेटियों की सुरक्षा से संबंधित किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली.
पटनाः Samadhan Yatra: बिहार के सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा जारी है. शनिवार को इस यात्रा का तीसरा दिन है, जिसमें सीएम आज वैशाली पहुंचे हुए हैं और यहां का ब्योरा ले रहे हैं. शनिवार की यात्रा के दिन की खास बात ये है कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी वैशाली पहुंचे हैं और उन्होंने भी सीएम के साथ योजनाओं का जायजा लिया.
सीएम ने गोरौल में लिया योजनाओं का हाल
शनिवार के दिन सबसे पहले उन्होंने हरसेर गांव में मजार पर चादरपोशी की. इसके बाद विभिन्न विभागों के स्टॉल का मुआयना किया. मुख्यमंत्री ने महिला हेल्प लाइन द्वारा बनाए गए स्टॉल का निरीक्षण भी किया और बेटियों की सुरक्षा से संबंधित किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली. सीएम नीतीश ने गोरौल में भी योजनाओं का हालचाल लिया.
4 जनवरी से शुरू यात्रा का चौथा पड़ाव है वैशाली
चार जनवरी से शुरू सीएम की समाधान यात्रा पश्चिम चम्पारण, शिवहर, सीतामढ़ी के बाद शनिवार को वैशाली जिला में पहुंच रही है. सीएम की इस यात्रा को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भगवानपुर प्रखंड के हुसैना पंचायत एवं गोरौल प्रखंड के कटरमाला पंचायता में व्यापक तैयारी की गई है. सीएम की समाधान यात्रा को लेकर प्रशासनिक स्तर पर कड़े सुरक्षा इंतजाम किये गए हैं. चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है. सुरक्षा जवानों और एसपीजी ने भगवानपुर के हुसैना व गोरौल के कटरमाला इलाके को अपने घेरे में ले लिया है. जिला प्रशासन ने सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था को लेकर 208 जगहों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व चार हजार जवानों की ड्यूटी लगाई है.