Projects in Bihar: बिहार में बेहतर सड़क कनेक्टिविटी को ध्यान में रखते हुए पटना-आरा-सासाराम (4-लेन) हाईवे परियोजना को मंजूरी मिल चुकी है. इस हाईवे का उद्देश्य पटना, भोजपुर और रोहतास जिलों के बीच आवागमन को सुगम और तेज बनाना है. केंद्रीय सरकार ने इस हाईवे को हाइब्रिड एन्युटी मोड में बनाने का फैसला लिया है. इसके निर्माण पर 3,900 करोड़ रुपये की लागत आएगी और यह परियोजना मार्च 2025 तक शुरू होने की संभावना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह हाईवे पटना से शुरू होकर आरा और सासाराम होते हुए ग्रैंड ट्रंक रोड (NH 19) से जुड़ेगा. इस परियोजना से पटना और आसपास के क्षेत्रों के बीच यात्रा समय में कमी आएगी और यात्रियों को अधिक आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा. यह हाईवे एक्सेस कंट्रोल टाइप का होगा, जिसका मतलब है कि गाड़ियों के चढ़ने और उतरने के लिए निर्धारित स्थान होंगे, जिससे ट्रैफिक सुगम रहेगा. इस पर अधिकतम गति 100 किमी प्रति घंटा होगी.


इस हाईवे में एक महत्वपूर्ण हिस्सा आरा शहर के लिए रिंग रोड का भी होगा, जिससे शहर के ट्रैफिक को व्यवस्थित किया जा सकेगा. इसके अलावा, सोन नदी पर नया पुल बनेगा, जो कोइलवर पुल से लगभग 10 किलोमीटर दूर होगा. इससे उत्तर प्रदेश और दिल्ली तक जाने की दूरी कम हो जाएगी. इस परियोजना का निर्माण दो हिस्सों में होगा, पहला भाग पटना से आरा तक 46 किमी और दूसरा भाग आरा से सासाराम तक 74 किमी लंबा होगा.


इस परियोजना से बिहार के इन क्षेत्रों में औद्योगिक, व्यापारिक और सामाजिक विकास को बढ़ावा मिलेगा. पटना, आरा, और सासाराम के बीच बेहतर कनेक्टिविटी से इन क्षेत्रों में कारोबार और यातायात का संचालन तेज होगा. यह प्रोजेक्ट न सिर्फ इन क्षेत्रों के लिए बल्कि पूरे बिहार के लिए एक महत्वपूर्ण विकास योजना साबित होगा.


ये भी पढें- बिहार के 9 जिलों के लिए गेम चेंजर साबित होगी ये विकास परियोजना, तरक्की के द्वार खोलेगा ये हाई स्पीड कॉरिडोर


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!