Amas Darbhanga Expressway: बिहार में आमस-दरभंगा फोरलेन सड़क का निर्माण भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत हो रहा है, जिससे राज्य के कई जिलों का सफर आसान होने वाला है. यह सड़क परियोजना गया के आमस से शुरू होकर पटना, जहानाबाद, नालंदा, हाजीपुर, समस्तीपुर के रास्ते दरभंगा तक जाएगी. इस फोरलेन के निर्माण से सैकड़ों गांवों के विकास की नई उम्मीदें जागी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भू-अधिग्रहण की समस्या का समाधान
इस परियोजना का काम पटना में भू-अधिग्रहण के कारण अटका हुआ था, लेकिन अब इस समस्या का समाधान हो गया है. जिला प्रशासन ने जमीन का दखल और कब्जा निर्माण एजेंसी को सौंप दिया है. पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी राजीव मिश्रा ने रामनगर खंड में स्थल का निरीक्षण किया और संबंधित एजेंसियों को काम जल्द शुरू करने का निर्देश दिया.


मुआवजा भुगतान और भूमि हस्तांतरण
फतुहा और धनरूआ अंचलों में भूमि अधिग्रहण के तहत कुल 205.26 एकड़ जमीन अधिग्रहित की गई. इसमें से 540 रैयतों को 68.46 करोड़ रुपये का मुआवजा पहले ही दिया जा चुका है. इसके अलावा 25.34 करोड़ रुपये विशेष भू-अर्जन न्यायाधीश के पास जमा किए गए हैं. अब परियोजना के लिए जमीन पूरी तरह उपलब्ध है और निर्माण में कोई रुकावट नहीं है.


परियोजना की प्रगति की मॉनिटरिंग
पटना डीएम ने मसौढ़ी एसडीओ और एसडीपीओ को परियोजना की नियमित मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है. साथ ही पुनपुन क्षेत्र में चिह्नित भूमि का भी निरीक्षण किया गया.


सड़क का रूट और चरणबद्ध निर्माण
यह सड़क गया के आमस से शुरू होकर पटना के कच्ची दरगाह, हाजीपुर के कल्याणपुर, समस्तीपुर के ताजपुर होते हुए दरभंगा तक जाएगी. दरभंगा में यह एनएच-27 से जुड़ेगी. चार चरणों में इस सड़क का निर्माण होगा, जो बिहार के परिवहन नेटवर्क को मजबूती देगा.


बिहार के विकास की दिशा में बड़ा कदम
आमस-दरभंगा फोरलेन सड़क न केवल जिलों को बेहतर कनेक्टिविटी देगी, बल्कि क्षेत्रीय विकास, रोजगार और व्यापार के नए अवसर भी लेकर आएगी. यह सड़क बिहार के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.


ये भी पढ़िए- मैडम जी तो धोखेबाज निकली! खगड़िया में 18 महिला फर्जी टीजर धराई, नौकरी से बर्खास्त