Corona Update: पटना में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव, मरीजों की संख्या हुई 3
राजधानी पटना में एक और कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. रविवार को गोपालगंज जिला के रहने वाली एक युवती कोरोना पॉजिटिव मिली है जिसकी जांच पटना के एक निजी लैब में की गई थी. फिलहाल संबंधित मरीज के ट्रैवल हिस्ट्री का पता किया जा रहा है.
पटना: राजधानी पटना में एक और कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. रविवार को गोपालगंज जिला के रहने वाली एक युवती कोरोना पॉजिटिव मिली है जिसकी जांच पटना के एक निजी लैब में की गई थी. फिलहाल संबंधित मरीज के ट्रैवल हिस्ट्री का पता किया जा रहा है. साथ ही परिवार के सदस्यों की भी कोरोना जांच के निर्देश स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिया गया है.
इससे पहले पटना में 2 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसमे एक केरल और दूसरा असम से ट्रैवल कर आया था. फिलहाल तीनों मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी गई है. कोरोना के बढ़ते मामले और नए सब वेरिएंट JN 1 को लेकर बिहार में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड पर है,लगातार अस्पतालों में जांच के आदेश दिए गए है और रोजाना काफी संख्या में लोगो की जांच की जा रही है, अस्पताल में मास्क पहन कर रहने के निर्देश दिए गए है.
पटना के न्यू गार्डिनर रोड सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में कोरोना से निपटने के लिए डॉक्टर और नर्स को अलर्ट रखा गया है. लेकिन फिलहाल अभी तक जांच नही हुई है,कल से शुरू हो जायेगा. स्वास्थ्य कर्मी के मुताबिक फिलहाल कोई जांच करवाने आया भी नही है.
बता दें कि इससे पहले देश के कई राज्यों में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड के बढ़ते मामले को देखते हुए आरटीपीसीआर जांच की संख्या और बढ़ाई जाए. उन्होंने कोविड के निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप अस्पतालों में दवा, उपकरण, बेड, ऑक्सीजन, मानव बल एवं अन्य सभी जरूरी व्यवस्थाओं की उपलब्धता रखने के निर्देश देते हुए कहा कि लोगों को भी कोरोना के प्रति सतर्क एवं जागरूक करें. उन्होंने लोगों से अस्पतालों में मास्क का उपयोग करने के भी निर्देश दिए.
(इनपुट भाषा के साथ)