पटनाः NIRF Ranking 2022: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क या एनआईआरएफ रैंकिंग की रिपोर्ट को जारी कर दिया है. जानकारी के लिए बता दें कि इस रिपोर्ट में आईआईटी मद्रास को देश में सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थान का दर्जा मिला है. पिछले वर्ष भी आईआईटी मद्रास ने इस रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईआईटी मद्रास बना देश का सर्वश्रेष्ठ सैक्षणिक संस्थान
जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास लगातार चौथी बार देश का सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थान बना है. जबकि विश्वविद्यालय की श्रेणी में भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी), बेंगलुरु ने पहला स्थान हासिल किया. शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी राष्ट्रीय संस्थान रैंकिंग ढांचा (एनआईआरएफ) से यह जानकारी मिली है. बता दें कि इस रैंकिंग को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा तैयार किया जाता है. साथ ही देशभर के कई शिक्षा संस्थानों को कई श्रेणियों में गया है.


देशभर के ओवर ऑल कैटेगरी
देशभर की ओवर ऑल कैटेगरी में आईआईटी मद्रास, आईआईएससी बेंगलुरू, आईआईटी बेंगलुरू, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी कानपुर, आईआईटी खड़गुपर, आईआईटी रुढ़की, आईआईटी गुवाहाटी, एम्स दिल्ली, जेएनयू आदि शामिल है.


देश की ये है टॉप 10 विश्वविद्यालय की लिस्ट 


देश के टॉप 10 विश्वविद्यालय की लिस्ट में आईआईएससी बेंगलुरु, जेएनयू, जामिया मिलिया इस्लामिया, जाधवपुर यूनिवर्सिटी, अमृता विश्वास विद्यापीठ, काशी हिंदू विश्वविद्यालय, मनिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, कलकत्ता विश्वविद्यालय, वीआईटी, हैदराबाद विश्वविद्यालय शामिल है.


देश के टॉप 5 में बिजनेस स्कूल
देश के टॉप पांच बिजनेस स्कूल की लिस्ट में आईआईएम अहमदाबाद, आईआईएम बेंगलुरू, आईआईएम कलकत्ता, आईआईएम दिल्ली, आईआईएम कोज्जिकोड़े आदि शामिल है.


देशभर के दस टॉप कॉलेज
देशभर के दस टॉप कॉलेज की लिस्ट में मिरांडा हाऊस, हिंदू कॉलेज, प्रेसिडेंसी कॉलेजी, लोयोला कॉलेज, लेडी श्रीराम कॉलेज, पीएसजीआर कृष्णामल महिला कॉलेज, आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज, सेंट जेवियर कॉलेज, रामकृष्ण मिशन, किरोड़ीमल कॉलेज आदि शामिल है.


ये भी पढ़िए- बिहार के पूर्व मंत्री रमई राम का निधन, बेटी डॉ.गीता कुमारी ने किया अंतिम संस्कार