मालगाड़ी के डिब्बों के बीच का कपलीन खुला, दो भाग में हुई गाड़ी, टला बड़ा हादसा
मालगाड़ी का दो डिब्बा ट्रेन से अलग हो गया और मालगाड़ी आगे बढ़ने लगा. तभी गार्ड ने तुरंत इस बात की सूचना मालगाड़ी के चालक को दिया जिसके बाद चालक ने मालगाड़ी को रोककर स्टेशन मास्टर को सूचना दिया.
जमुई: झाझा गिद्धौर मुख्य रेलखंड अंर्तगत दादपुर हॉल्ट के पास चलती मालगाड़ी का पीछे से दो डिब्बा खुलकर अलग हो गया. जिसके बाद गार्ड और चालक की सूझबूझ से बड़ी घटना होने से टल गई. हालांकि इस दौरान मुख्यरेलखंड पर 35 मिनट तक रेलपरिचालन बाधित रहा. रेल विभाग ने रात तक स्थित को पहले की तरह ठीक कर दिया.
दरअसल झाझा दिशा से बरौनी की ओर जा रही मालगाड़ी दादपुर हॉल्ट के पास ज्योहि पहुंचा कि माालगाड़ी का दो डिब्बो को जोड़ने वाली कपलीन अचानक खुल गया. जिससे मालगाड़ी का दो डिब्बा ट्रेन से अलग हो गया और मालगाड़ी आगे बढ़ने लगा. तभी गार्ड ने तुरंत इस बात की सूचना मालगाड़ी के चालक को दिया जिसके बाद चालक ने मालगाड़ी को रोककर स्टेशन मास्टर को सूचना दिया. दादपुर के स्टेशन मास्टर ने झाझा कंट्रोल को सूचना दिया जिसके बाद अप में गुजरने वाले ट्रेन के परिचालन पर तुरंत रोक लगाया.
झाझा से रेलकर्मी दादपुर हॉल्ट पहुंचकर दो भागों मे बंट चुके मालगाड़ी के बीच बने कपलीन की मरम्मती करते हुए ठीक किया और मालगाड़ी के डिब्बो को अन्य डिब्बो से जोड़कर मालगाड़ी को आगे के लिये प्रस्थान किया. इस दौरान झाझा रेलवे स्टेशन पर 3 बजकर 55 मिनट मे आई टाटानगर दानापुर एक्सप्रेस को झाझा रेलवे स्टेशन पर खड़ा किया गया. दादपुर में मालगाड़ी के मरम्मती का कार्य पूरा होने पर टाटा दानापुर एक्स्प्रेस को 4 बजकर 30 मिनट में अगले स्टेशन के लिये झाझा से प्रस्थान किया गया.
इनपुट- रिपोर्टर, जी बिहार झारखंड
ये भी पढ़िए- Relationship Tips: बेजान पड़ी लाइफ में लव और रोमांस की डालें चाशनी, फिर देखिए जिंदगी में कैसे घुलती है मिठास