सहरसा : बिहार में अपराधिक गतिविधियों का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. आए दिन लूट, हत्या और अपहरण की घटना हो रही है. अपराधियों में कानून का बिलकुल भी खौफ नहीं है, लोग बेखौफ होते जा रहे हैं. सहरसा के सलखुआ थाना क्षेत्र के गोसपुर गांव में बेखौफ बदमाशों ने घर के अंदर सो रहे एक युवक के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि देर रात मृतक और उसके परिवार के सदस्य खाना खाने के बाद घर में सो रहे थे. इसी दौरान अपराधी आवाज देते हुए घर का दरवाजा खुलवाया उसके बाद भूपेंद्र यादव के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक के परिजनों ने गांव के सुगंधि यादव नाम के शख्स पर गोली मारने का आरोप लगाया है. वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों में सलखुआ सिमरीबख्तियारपुर मुख्य सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया और पुलिस प्रसासन के विरोध में प्रदर्शन करने लगे.


आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क
युवक की मौत के बाद लोग गांव की मुख्य सड़क को जाम कर दिया. प्रदर्शन कर रहे लोग मौके पर वरीय पुलिस पदाधिकारी को बुलाने की मांग करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर लोगों समझा बुझाकर सड़क जाम हटाने का प्रयास किया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.


इनपुट- विशाल कुमार


 


ये भी पढ़िए-  नीतीश कुमार-उपेंद्र कुशवाहा के विवाद पर तारकिशोर प्रसाद बोले-बीजेपी आएं तो स्वागत