जमुई: जमुई में सावन की दूसरी सोमवारी को लेकर श्रद्धालुओं में काफी जोश और उत्साह है. विभिन्न शिवालयों और मंदिरों में महादेव की पूजा-अर्चना करने को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है. हर-हर महादेव और बोल बम के नारों से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बता दें कि सुबह होते ही शिव भक्त नहाकर पूजा-अर्चना करने शिवालय की ओर निकल पड़े. पूरी भक्तिभाव से लोगों ने भगवान शंकर पर जलाभिषेक कर सर्वमंगल की कामना की. इधर, किउल नदी घाट पर पट खुलते ही हजारों शिव भक्त जल भरने के लिए इक्कठा हो गए. क्यूल नदी घाट के किनारे भी सुल्तानगंज सा नजारा था. पत्नेश्वरधाम में भी शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. क्यूल नदी से जल लेकर पहाड़ पर स्थित भगवान शिवके मंदिर में जाकर लोगों ने जलाभिषेक किया. पुजारी राजीव पांडेय ने बताया कि शाम में श्रृंगार पूजा होगी। श्रद्धालु अपने आराध्य देव की पूजा करने में लीन दिखे.


खास कर महिलाओं में ज्यादा ही उत्साह था. बड़ी संख्या में सोमवार को उपवास रखकर पूजा-अर्चना की जा रही है. सुबह तीन बजे से ही पत्नेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओ की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी. उधर, सावन को देखते हुए सभी प्रमुख शिवालयों में सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मंदिर परिसर की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जा रही है.


जानकारी के लिए बता दें कि इसके अलावा मंदिर के बाहर से लेकर अंदर तक पुलिस का सख्त पहरा है. बैरिकेडिंग कर महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग लाइन लगवाई गई. इस दौरान पुलिस की टीम सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौक चौराहे पर सख्ती के साथ खड़े थे.


इनपुट- अभिषेक निराला


ये भी पढ़िए-  Brain Games: यह दो खेल बुजुर्गों में रोक सकते हैं डिमेंशिया, जानें कौनसे है वो दो दिमागी खेल