Bihar Police Constable Result 2024 Declared: सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) ने बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 2024 घोषित कर दिया है. यह रिजल्ट 14 नवंबर को जारी किया गया और अब उम्मीदवार CSBC की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इस भर्ती अभियान का उद्देश्य 21,391 कांस्टेबल पदों को भरना है, जिसमें सफल होने के लिए उम्मीदवारों को कई चरणों से गुजरना होगा. हमने यहां रिजल्ट देखने और डाउनलोड करने का सीधा लिंक भी दिया है ताकि उम्मीदवार आसानी से अपना परिणाम चेक कर सकें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

38 जिलों में आयोजित हुई थी परीक्षा
बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 अगस्त में 7, 11, 18, 21, 25, और 28 तारीख को राज्य के 38 जिलों में आयोजित की गई थी. परीक्षा का समय दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक एक ही शिफ्ट में था और इसे पेन-एंड-पेपर मोड में लिया गया. दरअसल, परीक्षा पहले अक्टूबर 2023 में निर्धारित थी, लेकिन नकल के मामलों के चलते इसे रद्द कर दिया गया और फिर अगस्त में दुबारा आयोजित किया गया. साथ ही रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को CSBC की वेबसाइट पर जाना होगा, वहां 'Bihar Police Constable Result 2024' लिंक पर क्लिक करके अपने लॉगिन डिटेल्स दर्ज करने होंगे. इसके बाद रिजल्ट PDF डाउनलोड किया जा सकता है.


करीब 18,33,387 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए किया था पंजीकरण
इसके अलावा इस भर्ती के अगले चरण में लिखित परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) देना होगा, हालांकि PET की तारीखें अभी घोषित नहीं हुई हैं. PET में दौड़, ऊंची कूद और लंबी कूद जैसे फिजिकल टेस्ट शामिल हैं, इसलिए उम्मीदवारों को फिजिकल फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए. इस बार करीब 18,33,387 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था, जिसमें से 11,95,101 ने परीक्षा दी. PET के बाद मेडिकल टेस्ट होगा और इसके बाद चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. जो उम्मीदवार इस भर्ती में सफल होना चाहते हैं, उन्हें PET की तैयारी में लग जाना चाहिए क्योंकि अक्सर लिखित परीक्षा के रिजल्ट के बाद PET जल्दी आयोजित किया जाता है.


ये भी पढ़िए- 7th Pay Commission: राज्यकर्मियों को नीतीश सरकार का बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ता बढ़ा