CTET Admit Card 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 जुलाई सत्र के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है. अब सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड जारी कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

7 जुलाई को होगी परीक्षा 
उम्मीदवारों को इस एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए अपने पासवर्ड और आवेदन संख्या की जरूरत होगी. ये परीक्षा 7 जुलाई 2024 को आयोजित की जाएगी. बता दें कि ये परीक्षा देश के 136 शहरों में द्विभाषी भाषाओं (हिंदी और अंग्रेजी) में आयोजित की जाएगी. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा. ध्यान रहें कि पेपर 2 के लिए शाम 7 बजकर 30 मिनट से और पेपर 1 के लिए दोपहर 12 बजे से परीक्षा आयोजित की गई है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा समय से 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा.


यह भी पढ़ें- खुशखबरी! बिहार में हिंदी में होगी मेडिकल की पढ़ाई, ऐसा करने वाला देश का दूसरा राज्य


CTET Admit Card 2024 में लिखी होगी ये जानकारी
उम्मीदवार का नाम (Candidate Name)- 
पिता का नाम (Father's Name)
माता का नाम (Mother's Name)
रजिस्ट्रेशन नंबर (Registration Number)
परीक्षा केंद्र का नाम (Exam Centre Name)- 
पेपर का समय (Exam Time) - 


यह भी पढ़ें- Bihar Police Exam Date 2024: हो जाइए तैयार, आ गई पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा की डेट, एक क्लिक कीजिए सारी डिटेल लीजिए


CTET Admit Card 2024 ऐसे करें डाउनलोड 
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं. 
होम पेज खुल जाएगा. यहां पर CTET July Admit Card 2024 Download लिखा होगा. उस पर क्लिक करें. 
अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालें और सबमिट का बटन दबा दें. 
अब एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा. 
इसके बाद इसे डाउनलोड कर लें या फिर सेव कर लें.
ध्यान से इसका प्रिंट आउट निकाल लें और परीक्षा देने जाते वक्त साथ लेकर जाएं. 


यह भी पढ़ें- BPSC TRE 3 Exam: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण की परीक्षा का टाइम टेबल जारी, देखें पूरा शेड्यूल