पटनाः CUET UG 2024 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 28 दिनों की देरी के बाद कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूइटी यूजी) का रिजल्ट जारी कर दिया है. एनटीए ने इस बार परसेंटेज के बदले नंबर जारी किया है. 2023 के सीयूइटी रिजल्ट की तुलना में इस बार 2024 में परफेक्ट 100 परसेंट नंबर हासिल करने वालों की संख्या में थोड़ा इजाफा हुआ है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

45 अलग-अलग सब्जेक्ट्स में 22,920 कैंडिडेट्स को फुल स्कोर (200) मिले हैं, जबकि जनरल टेस्ट में केवल एक कैंडिडेट को परफेक्ट स्कोर (250 में से 250 नंबर) मिला है. वहीं, बिहार के 84 हजार 999 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इनमें से अलग-अलग विषयों में बिहार के 22 सौ से अधिक परीक्षार्थियों को फुल स्कोर प्राप्त हुए हैं. साल 2023 मैं जब परसेंटाइल में स्कोर आया था, तो 22,836 कैंडिडेट्स को अलग अलग सब्जेक्ट्स में 100 परसेंटाइल स्कोर मिले है. 


कॉमर्स स्ट्रीम में हर साल रहता कड़ा मुकाबला 
इसके अलावा 11 स्टूडेंट्स ने हिंदी में, पांच ने असमिया में, चार ने बंगाली, 54 ने पंजाबी में भी फुल स्कोर हासिल किये हैं. लेकिन कुल 12 ऐसे विषय हैं, जिनमें एडमिशन के लिए कंपटीशन सबसे टफ होने वाला है. बता दें कि कॉमर्स स्ट्रीम में छात्रों के बीच हर साल कड़ा मुकाबला देखने को मिलता है. कॉमर्स स्ट्रीम के बेस्ट ऑफ फोर में अकाउंट्स इंग्लिश और बिजनेस स्टडीज को भी शामिल किया जाता है. बिजनेस स्टडीज में इस बार सबसे ज्यादा 8,024 ने पूरे 100 परसेंट नंबर पाए हैं. इस तरह से डीयू के टॉप कॉलेजों में कॉमर्स कोर्सेज का कटऑफ हाइ रहेगा. इस बार 283 यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए सीयूइटी स्कोर मान्य होगा. इस बार यूनिवर्सिटी NTA स्कोर के आधार पर कटऑफ जारी करेगी. 


वहीं दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा मुकाबला पॉलिटिकल साइंस में है. अब आर्ट्स में पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स में मुकाबला बढ़ेगा. क्योंकि पॉलिटिकल साइंस में सबसे ज्यादा स्कोर है और उसके बाद हिस्ट्री है. आर्ट्स के कोर्स में भी इस बार कट ऑफ थोड़ा बढ़ सकता है. वहीं, साइंस कोर्स में केमिस्ट्री, बायो और फिजिक्स में हाई स्कोर करने वाले कम हैं. 1203 कैंडिडेट्स का रीटेस्ट हुआ, जिसमें से 288 ही अपीयर हुए. 


सीयूइटी यूजी का रिजल्ट जारी
बता दें कि पटना सीयूइटी यूजी के रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है. सीयूइटी यूजी का रिजल्ट जारी हो गया है. अब 283 विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी. सीयूइटी यूजी की मेरिट लिस्ट के आधार पर स्नातक पाठ्यक्रमों में सीट मिलेगी. वहीं एडमिशन लेने वाले उम्मीदवारों को समय दिया जायेगा.    


यह भी पढ़ें- Good News: गायब हो गई थी 100 एकड़ सरकारी जमीन, पर्यटन विभाग ने खोज निकाला