पटनाः Daily Horoscope 10 November, Margashirsh Maas Rashifal: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. कल गुरुवार है, गुरुवार का दिन भगवान हरि विष्णु को समर्पित है. वहीं कल मार्गशीर्ष मास का पहला गुरुवार भी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कल मार्गशीर्ष मास का पहला गुरुवार है. भगवान गीता में कहते है- मासानां मार्गशीर्षोहम. गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित होता है. इस दिन भगवान विष्णु को अपना आराध्य देव मानकर विधि-विधान से पूजा करने पर भक्त को कभी धन की कमी नहीं होती है. पुराणों के अनुसार, भगवान विष्णु की पूजा करने से मां लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती हैं और जब मां लक्ष्मी एक बार प्रसन्न हो जाएं तो उस भक्त के घर परिवार में कभी धन की कमी नहीं होती है. साथ ही भक्त को धन, यश, सम्मान और वैभव की प्राप्ति होती है.


चलिए जानते है कि आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी-


जानें इन राशियों का कैसा बीतेगा दिन ( Aaj Ka Rashifal) 


मेष  राशि - कल मार्गशीर्ष मास का पहला गुरुवार है. आपका समय मिश्रित फलकारक रहेगा. आज आपको मिले जुले परिणाम और प्रतिफल मिलेंगे. 
आज क्या करे - मार्गशीर्ष मास के पहले गुरुवार के दिन विष्णु भगवान के दर्शन करें.  
आज क्या ना करे - मार्गशीर्ष मास के पहले गुरुवार के दिन काले रंग के वस्त्रों का परहेज करें. पीले रंग के कपड़े पहनना शुभ रहेगा. 


वृषभ राशि- कल मार्गशीर्ष मास का पहला गुरुवार है. चंद्रमा राशि में संचरण कर रहा है. मन की मुरादे पूरी होगी और भागीदार से मतभेद समाप्त हो जाएंगे.
आज क्या करें - मार्गशीर्ष मास के पहले गुरुवार के दिन आज भी मंदिर के दर्शन करें. 
आज क्या ना करें- मार्गशीर्ष मास के पहले गुरुवार के दिन शाम के वक्त दही, नमक और रुई की खरीदारी ना करें. 


मिथुन राशि - कल मार्गशीर्ष मास का पहला गुरुवार है. आपका पूरा ध्यान आर्थिक पक्ष पर रहेगा. कहीं से कोई पशु समाचार प्राप्त हो सकता है. घरेलू परेशानियों से दो-दो हाथ करने पड़ेंगे. 
आज क्या करें - मार्गशीर्ष मास के पहले गुरुवार के दिन खरीदारी करने से पहले अच्छी तरह जांच पड़ताल कर लें. 
आज क्या ना करें- मार्गशीर्ष मास के पहले गुरुवार के दिन पैसे का दुरुपयोग नहीं करें और कर्ज लेने से बचें. 


कर्क राशि- मार्गशीर्ष मास का पहला गुरुवार है. मेहमानों और रिश्तेदारों से मुलाकात का दौर जारी रहेगा. आज प्रयास में ज्यादातर समय व्यतीत होगा. 
आज क्या करें - मार्गशीर्ष मास के पहले गुरुवार के दिन काम की स्थिति सुधरेगी और तल्लीन होकर काम करें. 
आज क्या ना करें- मार्गशीर्ष मास के पहले गुरुवार के दिन अपने घर के राज किसी से साझा नहीं करें. 


सिंह राशि- कल मार्गशीर्ष मास का पहला गुरुवार है. यह समय आपके लिए नवीनीकरण का है. कुछ नए काम होंगे. सोच समझकर किया गया फैसला आगे चलकर आपको लाभ देगा. अपने आसपास का वातावरण सकारात्मक रहेगा. 
आज क्या करें - मार्गशीर्ष मास के पहले गुरुवार के दिन आस-पास पाठ का वातावरण सकारात्मक रखें. 
आज क्या ना करें - मार्गशीर्ष मास के पहले गुरुवार के दिन कोई भी निवेश नहीं करें. 


कन्या राशि - मार्गशीर्ष मास का पहला गुरुवार है. काम गति पकड़ेंगा. आपको ख्याल दुनिया से बाहर निकलने की जरूरत है. 
आज क्या करें- मार्गशीर्ष मास के पहले गुरुवार के दिन पूजा पाठ और धार्मिक कार्य कलाप आदि में व्यस्त रहेंगे. 
आज क्या ना करें - मार्गशीर्ष मास के पहले गुरुवार के दिन झूठ नहीं बोलना और किसी को झूठे आश्वासन भी नहीं दें. 


यह भी पढ़ें- गुरु गोविंद सिंह के 553 जयंती के मौके पर हांडी साहब गुरुद्वारा पहुंचे बड़ी संख्या में श्रद्धालु