पटनाः Daily Horoscope 12 November, Kal ka Rashifal: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. कल शनिवार है. शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित होता है. शनि देव कर्मों के हिसाब से फल देते हैं. इस दिन शनि देव की विधि- विधान से पूजा करने से शनि देव की विशेष कृपा प्राप्त होती है. एक तरफ जहां शनि देव के अशुभ प्रभावों से व्यक्ति को जीवन में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, वहीं शनि के शुभ प्रभावों से व्यक्ति को जीवन में सभी तरह के सुखों की प्राप्ति होती है. ऐसा माना जाता है कि शनि रंक को भी राजा बना सकते हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चलिए जानते है कि आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी-


जानें इन राशियों का कैसा बीतेगा दिन ( Aaj Ka Rashifal) 


मेष राशि - कल शनिवार है. शनिवार के दिन समय धनदायक रहेगा. आपको किसी पुराने निवेश में मुनाफा हो सकता है. जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा आपको अच्छे फल मिलने लगेंगे. 
आज क्या करें - शनिवार के दिन शिक्षा में निवेश करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. 
आज क्या ना करें - शनिवार के दिन बच्चों से बहस बिल्कुल नहीं करें. 


वृषभ राशि- शनिवार के दिन मानसिक शांति के लिए आप योग, मेडिटेशन जैसी चीजों में समय व्यतीत करेंगे. आपको नई परियोजना शुरू करनी चाहिए. 
आज क्या करें- शनिवार के दिन खुद को किसी रचनात्मक काम में लगाएं. 
आज क्या ना करें- शनिवार के दिन जल्दबाजी में फैसले नहीं ले. थोड़ा ध्यान रखें. 


मिथुन राशि- शनिवार के दिन आपका तनाव काफी हद तक कम हो सकता है. आप में धीरज की कमी रहेगी. इसलिए थोड़ा संयम बरतें. 
आज क्या करें - शनिवार के दिन समय और धन की कद्र आपको करनी चाहिए. 
आज क्या ना करें - शनिवार के दिन आपके काम की गति धीमी नहीं होने दें. 


कर्क राशि - शनिवार के दिन कोई अप्रिय और अशुभ समाचार मिलने के योग हैं. वाणी और क्रोध पर नियंत्रण रखना चाहिए. 
आज क्या करें- शनिवार के दिन शनि मंदिर में तिल और तेल चढ़ाएं. 
आज क्या ना करें- शनिवार के दिन अपने गुस्से को अनियंत्रित नहीं होने दें. अन्यथा आपको हानि हो सकती है. 


सिंह राशि- शनिवार के दिन गति फायदेमंद साबित होगी. आप किसी पुरानी बीमारी से काफी आराम महसूस करेंगे. आपको सह कर्मियों का साथ मिलेगा. 
आज क्या करें- शनिवार के दिन मन लगाकर अपना काम करें. 
आज क्या ना करें - शनिवार के दिन समाज सेवा का ख्याल मन से निकाल दें. 


कन्या राशि - शनिवार के दिन यात्रा करना आपके लिए फायदेमंद होगा, लेकिन महंगा साबित होगा. कार्य क्षमता में इजाफा होगा. काम को दोगुना कर देंगे. 
आज क्या करें- शनिवार के दिन स्वास्थ्य का ध्यान रखें. 
आज क्या ना करें - शनिवार के दिन काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही के आ सकती हैं.  


यह भी पढ़ें- Daily Horoscope 11 November: शुक्रवार के दिन इन तीन राशियों पर प्रसन्न होगी मां लक्ष्मी, करेंगी धन की बरसात