पटना: Horoscope Today 13 October 2022, Daily Horoscope, Aaj Ka Rashifal: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. आज गुरुवार है, आज करवा चौथ का त्यौहार है. करवा चौथ हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं और रात में चंद्रोदय के बाद पूजा कर अपना व्रत खोलती है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अखंड सौभाग्य की प्राप्ति और पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत करती हैं. चलिए जानते है कि आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य-     


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष राशि - आज का दिन भी आपके लिए विपरीत फलदायक रहेगा. सेहत के विषय में आज अधिक ध्यान रखना पड़ेगा. आज कार्य में जोर जबरदस्ती करने का प्रयास न करें, अन्यथा परिणाम निराशाजनक ही रहेंगे. आज आपका शुभ अंक 5 और शुभ रंग हरा रहेगा.


उपाय - इस राशि के स्वामी मंगल ग्रह है. इसलिए इस राशि की महिलाएं लाल या फिर ऑरेंज रंग की साड़ी, लहंगा आदि पहन सकती हैं. ॐ श्रीमते नमः


वृष राशि - आज के दिन आप घरेलू कार्यों में ज्यादा व्यस्त रहेंगे. कार्य क्षेत्र पर अधिक ध्यान नहीं दे पाएंगे. फलस्वरूप आंशिक लाभ से ही संतोष करना पड़ेगा. आज कोई शुभ समाचार मिलेगा. इसका लाभ भी अति शीघ्र मिलने की संभावना है. आज घरेलु सुख बढ़ेगा. आज आपका शुभ अंक 2 और शुभ रंग सफेद रहेगा. 


उपाय - इस राशि के स्वामी शुक्र ग्रह है. इसलिए इस राशि की महिलाएं आज रेशमी वस्त्र की साड़ी या फिर लहंगा पहन सकती हैं. ॐ ताराधीशाय नमः


मिथुन राशि - आज का दिन आपके लिए बेहद खर्चीला रहेगा, लेकिन धन की आमद भी अकस्मात हो जाने से खर्च अखरेंगे नहीं. सामाजिक कार्यों में रुचि लेने से पारिवारिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. घरेलू सामानों की खरीदारी के साथ ही सुख सुविधा बढ़ाने पर खर्च होगा. आज आपका शुभ अंक 6 और शुभ रंग गुलाबी रहेगा.


उपाय - इस राशि का स्वामी बुध ग्रह है. बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए इस राशि की महिलाएं हरे रंग के आउटफिट्स के साथ मैचिंग चूड़ियां पहने. ॐ ह्रीं स्वप्रकाशाय नमः


कर्क राशि - आज के दिन आपका स्वभाव कुछ रूखा रहेगा. जल्दबाजी अथवा मनमानी के कारण होने वाले लाभ में कमी आ सकती है. धन सम्बंधित कार्यों को आज ना करें, तो ही बेहतर रहेगा अथवा किसी अनुभवी की सलाह के बाद ही करें. आज आपका शुभ अंक 3 और शुभ रंग पीला रहेगा. 


उपाय – इस राशि की महिलाएं चमकीले वस्त्र पहने. ॐ श्रीं शशिशेखराय नमः


सिंह राशि - आज व्यवहार में नरमी रखना अति आवश्यक है, अन्यथा लाभ के अवसरों से दूरी बनेगी. आर्थिक रूप से आज का दिन सामान्य रहेगा. खर्चों पर नियंत्रण रखें तो धन संबंधी परेशानी नहीं रहेगी. अन्यथा बजट गड़बड़ाएगा. सेहत में सुधार आएगा. आज आपका शुभ अंक 7 और शुभ रंग संतरी रहेगा. 


उपाय - इस राशि का शुभ रंग लाल, नारंगी या फिर गोल्डन है. ऐसे में इस राशि की महिलाएं इस रंग के परिधान का चुनाव करें. ॐ सोमाय नमः


कन्या राशि - आज सुख शांति की अनुभूति होगी, लेकिन दिन का आरंभिक भाग आलस्य की भेंट चढ़ने से कुछ महत्वपूर्ण कार्यों में विलंब होगा. आर्थिक दृष्टिकोण से मध्यान तक स्थिति अच्छी रहेगी. संध्या का समय बाहर घूमने फिरने मनोरंजन में व्यतीत होगा. आज आपका शुभ अंक 8 और शुभ रंग नीला रहेगा. 


उपाय - इस राशि की महिलाएं पीले या फिर हरे रंग के परिधान और चूड़ियों का चुनाव करें. ये रंग आज आपके लिए शुभ रहेगा. ॐ चन्द्राय नमः


तुला राशि - आज मन में संतोषी वृत्ति रहने से मानसिक रूप से शांत रहेंगे. कार्य क्षेत्र पर आज अधिक सतर्कता बरतनी पड़ेगी और परिश्रम अधिक करना पड़ेगा. आपसी संबंध मामूली बातों से खराब ना हो, इसका ध्यान रखें. आज आपका शुभ अंक 1 और शुभ रंग नारंगी रहेगा. 


उपाय - इस राशि की महिलाएं जरी वाले या फिर गोल्डन रंग के परिधान पहनें. ॐ क्षीणपापाय नमः


वृश्चिक राशि - आज के दिन आप काल्पनिक दुनिया मे खोये रहेंगे. आज आपके विचार जितने बड़े होंगे, उनकी अपेक्षा कर्म नहीं करेंगे. व्यावसायिक क्षेत्र पर आज कार्य विलंब से चलेंगे, लेकिन फिर भी आर्थिक रूप से आज आप प्रतिस्पर्धियों की अपेक्षा अधिक लाभ कमाएं. आज आपका शुभ अंक 9 और शुभ रंग लाल रहेगा. 


उपाय - इस राशि की महिलाएं लाल रंग के आउटफिट्स का चुनाव करें. इसके साथ ही लाल रंग की चूड़ियां पहनें. ॐ सुधानिधये नमः


धनु राशि - आज जिस भी कार्य को करने का मन बनाएंगे, उसमें विघ्न-बाधाएं आएंगी. आज पुराने कार्यों से ही थोड़ा बहुत लाभ हो सकता है. नए कार्य अभी हाथ में ना लें, नहीं तो नई परेशानी में पड़ सकते है. मध्यं के बाद से कुछ राहत मिलने लगेगी. आज आपका शुभ अंक 4 और शुभ रंग भूरा रहेगा. 


उपाय - इस राशि की महिलाएं पीले या फिर गोल्डन रंग की साड़ी, लहंगा या फिर सूट पहनें. ॐ भद्राय नमः


मकर राशि - आज का दिन भी आपके लिए लाभदायक रहेगा. आज ज्यादा प्रतिस्पर्धा ना रहने से इसका भरपूर लाभ उठाएं. आज मनोकामनाओं की पूर्ति आसानी से कर सकेंगे. दिखावे की वृत्ति रहने से सामर्थ्य से अधिक खर्च करने के कारण बजट प्रभावित होगा. आज आपका शुभ अंक 5 और शुभ रंग हरा रहेगा. 


उपाय - इस राशि की महिलाएं आज नीला रंग पहने, तो शुभ साबित होगा. ॐ अनन्ताय नमः


कुंभ राशि - आज का दिन आपके लिए आनंददायक रहेगा. दिन को ज्यादा खुशनुमा बनाने में परिजनों का भी सहयोग मिलेगा. दिन के आरंभ में थोड़ी सुस्ती अवश्य रहेगी, लेकिन इसके बाद शारीरिक रूप से चुस्त नजर आएंगे. आज आपका शुभ अंक 3 और शुभ रंग केसरिया रहेगा. 


उपाय - इस राशि की महिलाएं नीले रंग के आउटफिट्स का चुनाव करें. ॐ जितेन्द्रियाय नमः


मीन राशि - आज का दिन आपके लिए थोड़ा भाग दौड़ वाला रहेगा. आज आप अपने मन की बातों को खुल कर कह सकेंगे. जिससे लोगों से आपसी संबंध ज्यादा प्रगाढ़ बनेंगे. मान सम्मान को ध्यान में रख कर ही कोई कदम उठाएं. धन की आमद आज मध्यम से कम ही रहेगी. आज आपका शुभ अंक 2 और शुभ रंग सिल्वर रहेगा. 


उपाय- इस राशि की महिलाएं पीले या फिर गोल्डन रंग के आउटफिट्स खरीदें. ॐ क्षीर पुत्राय नमः


यह भी पढ़ें- Karwa Chauth 2022 Moonrise Time in Patna: जानिए पटना में कब खिलेगा चांद, क्या है सरगी का मुहूर्त