पटना: Aaj Ka Rashifal Hindi 16 October 2022, Daily Horoscope, Hindi Rashifal: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. आज रविवार है, रविवार का दिन भगवान सूर्यदेव को समर्पित है. चलिए जानते है कि आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य-


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तुला राशि - आज का दिन दांपत्य जीवन में खुशियां और प्रेम बढ़ाने वाला होगा और आपके दांपत्य जीवन में आकर्षण बढ़ेगा. प्रेमी के साथ में समय बिताने का मौका मिलेगा. विद्यार्थियों के लिए आज का दिन बेहतर तरीके से बीतेगा. कोई अतिथि आपके घर आ सकते हैं. आज आपका शुभ अंक 7 और शुभ रंग क्रीम रहेगा. 


उपाय - रविवार को किसी मंदिर में पूजा की सामग्री का दान करें. 


वृश्चिक राशि - आज आपका मन थोड़ा बेचैन रहेगा. कार्यों में सफलता मिलने में थोड़ा संदेह रहेगा. लोग आपकी आर्थिक तौर पर सहायता कर सकते हैं. कार्य क्षेत्र में विश्वास करना आपके लिए बेहतर रहेगा. आज आपका शुभ अंक 9 और शुभ रंग लाल रहेगा. 


उपाय – रविवार को भैरव जी को दूध अर्पित करें. 


धनु राशि - आज आपका पूरा फोकस आपके काम पर रहेगा और इसके बेहतर नतीजे आपको प्राप्त होंगे. आज आपको कोई लाभ हासिल हो सकता है. परिवार में थोड़ी सी गरमा गरमी हो सकती है. अपने विरोधियों से सावधान रहें. आज आपका शुभ अंक 1 और शुभ रंग नारंगी रहेगा. 


उपाय – रविवार को मीठे का दान करें. 


मकर राशि - आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा. आज आपको कोई नया रास्ता मिल सकता है. लेकिन उतावलेपन या जल्दबाजी से बचें. बदलाव का प्रयास कर सकते हैं इससे सफलता मिलेगी. आज आपका शुभ अंक 8 और शुभ रंग हल्का नीला रहेगा. 


उपाय - रविवार को अपने इष्ट देव को नमन कीजिए. 


कुंभ राशि - आज आपका मानसिक तनाव बढ़ सकता है. हालांकि आज स्वास्थ्य कुछ कमजोर रह सकता है. खर्चों में अधिकता होने से आर्थिक स्थिति पर बोझ पड़ेगा. दांपत्य जीवन के लिए दिन अच्छा रहेगा. आज आपकी कार्यकुशलता अपने चरम पर होगी, इसका लाभ आपको मिलेगा. आज आपका शुभ अंक 2 और शुभ रंग सफेद रहेगा. 


उपाय- रविवार को शिवलिंग पर दूध अर्पित करें. 


मीन राशि - आज आपका मन प्रसन्न रहेगा. आपको कार्य में सफलता मिलेगी. दांपत्य जीवन में थोड़ा तनाव रह सकता है. संतान के लिए समय बेहतर रहेगा. प्यार के मामलों में सफलता मिलेगी. कानून के विरुद्ध कोई कार्य न करें. आज आपका शुभ अंक 5 और शुभ रंग फिरोजी रहेगा. 


उपाय - किसी ब्राह्मण को अंग वस्त्र का दान करें.


ये भी पढ़ें- Dhanteras 2022: कुबेर देव की कृपा पाने के लिए धनतेरस के दिन करें ये 5 काम