पटनाः Aaj Ka Rashifal 10 January 2023: आज का राशिफल आपके लिए भाग्य का लेखा-जोखा लेकर आया है. ग्रहों की चाल का असर हमारी कुंडली पर पड़ता है और इस आधार पर हमारा राशिफल तय होता है. आज का आपका दिन कैसा जाने वाला है, राशिफल बता रहे हैं पं. भोजराज द्विवेदी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष राशि- अगर आप नया कार्य करने जा रहे हैं तो आपको नयी राह मिलेगी. आपको समस्याओं से निपटने के लिए सहारे की जरूरत होगी. स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां उभरेंगी. 
क्या करें- घर के सबसे छोटे सदस्य को खुश रखें, किसी महत्वपूर्ण कार्य की शुरुआत आज करें.
क्या नहीं करें- किसी की बुराई या निंदा नहीं करें.
उपाय-आज पीला वस्त्र धारण करें व केले के वृक्ष में घी का दीपक जलाएं.


वृषभ राशि- यदि आप कड़ी मेहनत व लगन से कार्य करते हैं तो संघर्ष व परेशानियों का सामना कर पाएंगे व उनका अंत होगा. धन हानि हो सकती है. विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेंगे.
क्या करें- शादी विवाह के कार्यों में बड़ों से सलाह-मशविरा लें.
क्या नहीं करें- बिजली का दुरुपयोग नहीं करें.
उपाय- माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना करें.


मिथुन राशि- जीवन-चर्या काफी व्यस्ततम रहेगी. यात्राओं का जोर रहेगा. खर्च की अधिकता रहेगी. विरोधी प्रबल रहेंगे. नौकरी, व्यवसाय या स्थान परिवर्तन की संभावना है. 
क्या करें- पीपल के वृक्ष में घी का दीपक जलाएं एवं उसकी नियमित सफाई करते रहें.
क्या नही करें- आज कोई महंगी वस्तु की खरीद ना करें. 
उपाय-अपने गुरु तुल्य व्यक्ति या गुरुजनों को कुछ उपहार दें. 


कर्क- इस माह आप चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हो जाएंगे. आप खुद को पहले से कहीं ज्यादा मुक्त महसूस करेंगे और अपनी पसंद का काम करेंगे. 
क्या करें- जीवनसाथी की हर संभव मदद करें, उनसे प्रेमपूर्वक पेश आएं.
क्या नहीं करें- आसपास गंदगी ना करें. 
उपाय- श्री गणेश जी, मां लक्ष्मी जी व मां सरस्वती जी की तस्वीर के आगे गायत्री मंत्र का जाप करें, व पीले अक्षत चढ़ाएं.


सिंह राशि- कोई नया कार्य शुरू कर सकते हैं. इसके अलावा प्रोन्नति मिलने, नया व्यवसाय शुरू करने तथा अच्छी नौकरी मिलने के भी योग हैं.
क्या करें- काम को पूरे मन से करें. 
क्या नहीं करें- माता-पिता की इच्छा के खिलाफ ना जाए.
उपाय-‘ओम सरस्वत्यै नमः’ का ग्यारह बार जाप करें. 


कन्या राशि- आप जो चीज हासिल करना चाहते हैं, उसे पाने के लिए आप पूरी शिद्दत से प्रयास करेंगे तथा सफलता हासिल करेंगे. आप व्यवसाय करने की विशेषता और 
हुनर हासिल करेंगे. 
क्या करें- घर के मुख्य द्वार पर श्री गणेश जी की मूर्ति लगाएं व प्रतिदिन उनको धूप दीप दिखाएं.
क्या नहीं करें- घर में उग्र तस्वीरें नहीं लगाएं. पानी का व्यर्थ उपयोग नहीं करें.
उपाय- प्रातःकाल घर के मुख्य द्वार के दोनों ओर गंगाजल छिड़कें. वासंती रंग धारण करें.


तुला राशि- आपको स्वास्थ्य संबंधी परेशानी आ सकती है. कोई भावनात्मक रूप से ठेस भी पहुंचा सकता है. आत्माभिव्यक्ति का सुख मिलेगा. 
क्या करें- ज्यादा से ज्यादा धार्मिक पुस्तक पढ़ें, किसी बच्चे को निःशुल्क पढ़ाने की जिम्मेदारी लें.
क्या नहीं करें- मित्रों को फालतू के कार्यों में साथ ना दें. 
उपाय- घर में सायंकाल लोबान की धूप दें. प्रातःकाल लक्ष्मी जी को केसर युक्त दूध का भोग लगाएं. 


वृश्चिक राशि- प्रेम, रोमांस तथा निजी और रचनात्मक मोर्चे पर यह समय गतिविधियों से भरपूर रहेगा. रुचि के अनुसार निजी हितों से संबंधित कामों, शोध तथा अध्ययन जैसे कार्यों को कर सकते हैं. समय सानंद व्यतीत होगा.
क्या करें- अपने स्वभाव में नम्रता रखें. किसी से बातचीत नरमी से करें.
क्या नहीं करें- ब्राह्मण से पुस्तक का उपहार नहीं लें.
उपाय- आप झूठ न बोलें, सत्य का साथ दें.


धनु राशि- किसी अनहोनी का भय रहेगा. मन में तरह-तरह की शंकाएं व्याप्त रहेंगी. व्यापार, नौकरी व पढ़ाई में शानदार सफलता से खुशी का एहसास होगा. आनंद, खुशी और उल्लास ये शीघ्र ही जीवन में प्रवेश करेंगे.
क्या करें- हनुमान जी के मंदिर में प्रसाद चढ़ाकर बांटे एवं अपने पास लाल रूमाल रखें. मसूर की दाल का उपयोग ज्यादा करें.
क्या नहीं करें- प्याज, लहसुन या कोई भी तामसिक खाद्य पदार्थ का उपयोग नहीं करें. 
उपाय- पीले वस्त्र का दान किसी भी मंदिर के पुजारी या साधु संतों को भेंट करें.


मकर राशि- अनावश्यक वाद-विवाद में उलझे रहेंगे. जोखिम भरे निवेश करने से बचे. इस दौरान आप भविष्य की योजना बना सकते है. परिवार वालों को पूरा समय देंगे. 
क्या करें- आज नवीन वस्तु का क्रय करें.
क्या नहीं करें- आज नये चप्पल-जूते धारण नहीं करें.
उपाय- पीली वस्तु का दान करें. केसरिया पुष्पों से श्री विष्णु भगवान का पूजन करें. 


कुंभ राशि- आप अपने जीवन का एक अध्याय समाप्त कर नए अध्याय की शुरुआत करेंगे. जमीन-जायदाद और वाहन संबंधी सभी प्रकार के मामलों के लिए अच्छा माह साबित होगा. विदेशों में भी सम्पत्ति प्राप्त करने की सम्भावना. 
क्या करें- इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं का उपयोग करने में सावधानी बरतें.
क्या नहीं करें- ज्यादा सुख-सुविधाओं की आदत नहीं डाले.
उपाय- गाय को चारा खिलाएं. पीले पुष्प अपने ईष्ट देव को चढ़ाएं.


मीन राशि- आमतौर पर अच्छा स्वास्थ्य आपको प्रसन्न और कुशल बनाएगा. दोस्तों, रिश्तेदारों, परिवार की बजाय कामकाजी और पेशेवर दोनों ही तरह के सम्बन्ध आपके लिए महत्वपूर्ण होंगे.
क्या करें- काम की अधिकता तनाव व भय पैदा कर सकती है, अतः काम को व्यवस्थित तरीके से करें जिससे कार्यभार कम होगा. 
क्या नहीं करें- फालतू चिन्ता न करें और संयम बरते. सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी. 
उपाय- मोतीचूर के लड्डू य इमरती कुत्ते को दान करें.