पटनाः Daily Horoscope 22 November, Today Rashifal: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. कल मंगलवार है. मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित है. वहीं कल मासिक शिवरात्रि भी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रत्येक माह चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है. भगवान शिव को समर्पित यह व्रत परिवार के कल्याण के लिए रखा जाता है. मान्यता है कि मासिक शिवरात्रि व्रत रखने से भगवान शिव अपने सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण कर देते हैं. इस दिन भक्त भगवान शिव के साथ माता पार्वती की विशेष पूजा करते हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान प्रसन्न होते हैं और जिस भक्त से भोलेनाथ प्रसन्न हो जाते हैं. उसे दुःख हाथ भी नहीं लगा सकता है. 


भगवान शिव की रात्रि में होती है पूजा  
मान्यता है कि मासिक शिवरात्रि व्रत रखने से भगवान शिव अपने सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण कर देते हैं. इस दिन भक्त भगवान शिव के साथ माता पार्वती की विशेष पूजा करते हैं. मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा रात्रि में की जाती है और पूरी रात जागरण कर भगवान शिव की उपासना की जाती है. ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में पैदा हो रही समस्याएं दूर हो जाती हैं और कन्याओं को योग्य वर प्राप्त होता है. एक रात में चार पहर होते हैं और चारों पहर में भगवान शिव का दूध, दही, शहद, घी से अभिषेक किया जाता है. 


चार पहर में होती है भगवान शिव की पूजा 
पूजा के दौरान महामृत्युंजय मंत्र का जाप निरंतर किया जाता है. ऐसा करने से भगवान भोलेनाथ अपने भक्तों से प्रसन्न होते हैं और उनकी सभी मनोकामना पूर्ण कर देते हैं. पहला पहर सूर्यास्त के बाद शुरू होता है और इसी के साथ भगवान शिव की उपासना भी शुरू हो जाती है. दूसरा पहर रात 9 बजे से और तीसरा पहर मध्यरात्रि 12 बजे से शुरू होता है. चौथा और अंतिम पहर सुबह 3 बजे से शुरू होता है और ब्रह्म मुहूर्त तक पूजा का समापन हो जाता है.


चलिए जानते है कि आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी-


जानें इन राशियों का कैसा बीतेगा दिन ( Aaj Ka Rashifal)


मेष राशि- कल मासिक शिवरात्रि के दिन आर्थिक योजनाओं में सुधार होगा. अविवाहितों के सगाई-संबंधी कार्य के आगे बढ़ने की संभावना है. घर में नया मेहमान आ सकता है. घर में बड़े-बुजुर्गो के स्वास्थ्य को लेकर चिंता की स्थिति बनेगी. 
आज क्या करें- मासिक शिवरात्रि के दिन अपने आसपास में चल रही घटना पर पूरा ध्यान रखें. 
आज क्या नहीं करें- मासिक शिवरात्रि के दिन दूसरों के मामलों में टांग ना अड़ाये. इससे आपके लिए अच्छा होगा. 


उपाय- मासिक शिवरात्रि के दौरान रुद्राष्टाध्यायी का पाठ करें. 


वृषभ राशि- कल मासिक शिवरात्रि के दिन किसी दूसरे का दिल दुखाने की बात ना कहे. आपको मित्र वर्ग से धोखा मिलेगा. वहीं नए मित्र भी बनेंगे. ससुराल पक्ष से आशातीत लाभ होगा. नया वाहन क्रय कर सकते है या पुराने की मरम्मत आदि करवाएंगे.  
आज क्या करें-  मासिक शिवरात्रि के दिन खुद की उपलब्धियों की समीक्षा करें.
आज क्या नहीं करें-  मासिक शिवरात्रि के दिन कोई जोखिम मोल ना ले. 


उपाय-  मासिक शिवरात्रि के दिन तुलसी माता की सेवा करें, उनके झड़ते पत्तों को एक जगह मिट्टी में गाड़ दें. 


मिथुन राशि-  मासिक शिवरात्रि के दिन आप स्वयं को ऊर्जान्वित महसूस करेंगे. आप जिस क्षेत्र में दिमाग और धन लगाएंगे, विजय हासिल करेंगे. प्रेम के क्षेत्र में भी आप सफल होंगे. पुराने घर की मरम्मत संबंधी कार्य प्रारंभ हो सकता है.  
आज क्या करें-  मासिक शिवरात्रि के दिन अपने लक्ष्य और जिन्दगी में अपनी स्थिति का मूल्यांकन करें. 
आज क्या नहीं करें-  मासिक शिवरात्रि के दिन किसी भी उपलब्धि पर घमंड नहीं करें.


उपाय-  मासिक शिवरात्रि के दिन प्रातःकाल उठकर मुख्य द्वार के दोनों तरफ जल छिड़के. 


कर्क राशि-  मासिक शिवरात्रि के दिन घरेलू मसलों में उलझने बढ़ेगी. अचानक विवाद की स्थितियां बन जाएगी. साथ ही अचानक चिंताओं से घिर जायेंगे. आपका आध्यात्मिक और बौद्धिक रूझान बढ़ेगा और आप स्वयं को ईश्वर के निकट महसूस करेंगे.  
आज क्या करें-  मासिक शिवरात्रि के दिन अपना जनसंपर्क बढ़ाएं. इससे आपको फायदा मिलेगा.  
आज क्या नहीं करें-  मासिक शिवरात्रि के दिन अनावश्यक शॉपिंग नहीं करें. फिजूल खर्च करने से बचें.  


उपाय-  मासिक शिवरात्रि के दिन घर के मुख्य द्वार पर घी का दीपक जलाएं. 


सिंह राशि -  मासिक शिवरात्रि के दिन आप अपने शौक, सभी तरह के वैयक्तिक क्रियाकलापों, संबंधों में सक्रिय रहेंगे. आप कला, सिनेमा, सूचना-प्रौद्योगिकी, संचार, जन-संपर्क में भी रुचि लेंगे, धन के क्षेत्र में लगातार सुधार जारी रहेगा. 
आज क्या करें-  मासिक शिवरात्रि के दिन सहज और सरल व्यक्ति बने.
आज क्या नहीं करें-  मासिक शिवरात्रि के दिन वाद-विवाद में ना पड़े. 


उपाय-  मासिक शिवरात्रि के दिन गाय को हरा चारा डालें और मनी प्लांट लगाये. 


कन्या राशि -  मासिक शिवरात्रि के दिन शॉपिंग सम्बन्धी गतिविधियों में तेजी आएगी. बच्चों और परिवार के साथ समय बिताएंगे. जीवन में सहजता का भाव बनेगा. बड़े-बुजुर्गों की सलाह-मशवरा और उनका मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे. 
आज क्या करें-  मासिक शिवरात्रि के दिन अपने काम करने के तरीके को बदलें और कार्य में तेजी लाएं.
आज क्या नहीं करें-  मासिक शिवरात्रि के दिन चिंता नहीं करें, अपितु चिंतन करें.


उपाय-  मासिक शिवरात्रि के दिन बाल गोपाल का सफेद वस्त्रों से श्रृंगार करें. 


यह भी पढ़ें- Daily Horoscope 21 November: कल सोमवार के दिन मिथुन स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें, कन्या व्यर्थ के खर्च से बचें