Daily Panchang 2 November: जानें बुधवार के पंचांग में शुभ-अशुभ मुहूर्त और राहुकाल
Daily Panchang 2 November: कल बुधवार है. बुधवार का दिन बुध ग्रह को समर्पित है. बुध ग्रह की पूजा के अलावा भगवान गणेश की पूजा करें क्योंकि ऐसा करना बेहद शुभ माना जाता है. गणेश जी की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है.
पटना: Daily Panchang 2 November: आज का पंचांग आपके लिये शुभ तिथि और मुहूर्त लेकर आया है. कल बुधवार है. बुधवार का दिन बुध ग्रह को समर्पित है. बुध ग्रह की पूजा के अलावा भगवान गणेश की पूजा करें क्योंकि ऐसा करना बेहद शुभ माना जाता है. गणेश जी की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है.
चलिए जानते है कि आज के पंचांग में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी-
आज कार्तिक शुक्ल नवमी बुधवार है. नवमी तिथि रात्रि में 9:04 बजे तक रहेगी. तदुपरांत दशमी तिथि आरंभ हो जाएगी. आज धनिष्ठा नक्षत्र पूरे दिन रहेगा. सूर्योदय के समय गण्ड योग है. आज अक्षय नवमी है. पंचक की स्थिति भी रहेगी.
आज का पंचांग
विक्रमी संवत 2079
आज कार्तिक शुक्ल नवमी बुधवार
नवमी तिथि रात्रि में 9:04 तक
तदुपरांत दशमी तिथि आरंभ
धनिष्ठा नक्षत्र पूरे दिन
सूर्योदय के समय गण्ड योग
अक्षय नवमी
पंचक की स्थिति भी रहेगी
सूर्योदय और सूर्यास्त का समय
सूर्योदय: 6 बजकर 45 मिनट तक होगा.
सूर्यास्त: 5 बजकर 20 मिनट तक होगा.
आज राहुकाल का समय
राहुकाल- 12 बजकर 04 मिनट से 13 बजकर 26 मिनट कर रहेगा.
यह भी पढ़ें- Daily Horoscope 2 November: बुधवार के दिन इन तीन राशियों के सितारे होंगे बुलंद, होगी भगवान गणेश की कृपा