Daily Panchang 25 November 2022 : जानिए आज का पंचांग, शुभ मुहूर्त-विधि और गुप्त उपाय
Daily Aaj Wednesday Ka Panchang 25 November: कल शुक्रवार है. शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित है. वहीं कल मार्गशीर्ष शुक्ल द्वितीया भी है. जिस पर चंद्र के दर्शन कर उनकी पूजा की जाती है
पटना: Daily Aaj Wednesday Ka Panchang 25 November: आज का पंचांग आपके लिये शुभ तिथि और मुहूर्त लेकर आया है. कल शुक्रवार है. शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित है. वहीं कल मार्गशीर्ष शुक्ल द्वितीया भी है. जिस पर चंद्र के दर्शन कर उनकी पूजा की जाती है.
मार्गशीर्ष शुक्ल द्वितीया पर चंद्र दर्शन व पूजन किया जाना उत्तम रहेगा. द्वितीया तिथि चंद्रमा की दूसरी कला है. इस कला का अमृत कृष्ण पक्ष में स्वयं सूर्यदेव पी कर स्वयं को ऊर्जावान रखते हैं और शुक्ल पक्ष में पुनः चंद्रमा को लौटा देते हैं. शुक्ल पक्ष की द्वितीया को भगवान शंकर गौरी के समीप होते हैं. अतः शिव पूजन, रुद्राभिषेक, पार्थिव पूजन और विशेष रूप से चंद्र दर्शन और पूजन अति शुभ माना गया है. चंद्र दर्शन हर महीने अमावस्या के बाद जब पहली बार चंद्रमा आकाश पर दिखता है उसे चंद्र दर्शन कहते है.
शास्त्र अनुसार इस समय चंद्र दर्शन करना अत्यंत फलदायक होता है. ज्योतिषशास्त्र अनुसार चंद्रमा मन और ज्ञान का स्वामी माना जाता है. कुंडली में अशुभ चंद्रमा होने से मानसिक विकास, माता को कष्ट, धन हानि की संभावना रहती है. अतः दूज पर चंद्र दर्शन और विधिवत चंद्रदेव के पूजन से मानसिक शांति और स्थिरता, धन लाभ, माता को स्वास्थ्य लाभ व ज्ञान में वृद्धि मिलती है. साथ ही सौभाग्य और संपत्ति की प्राप्ति होती है.
चलिए जानते है कि आज के पंचांग में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी-
आज विक्रम संवत 2079 मार्गशीर्ष माह शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि शुक्रवार है. आज द्वितीय तिथि रात्रि 10:34 तक रहेगी. तदुपरांत तृतीया तिथि आरंभ हो जाएगी. आज जेष्ठा नक्षत्र सायं 5:21 तक रहेगा, तदुपरांत मूल नक्षत्र आरंभ हो जाएगा. आज सूर्योदय के समय सुकर्म योग है. आज चंद्रमा सायं 5:21 तक वृश्चिक राशि में चलायमान रहेंगे, तदुपरांत धनु राशि में प्रवेश कर जाएंगे. आज अभिजीत मुहूर्त मध्यान्ह 11:52 से 12:35 तक रहेगा. अमृत काल सुबह 9:23 से 10:50 तक रहेगा तथा राहुकाल प्रातः 10:54 से 12:14 तक रहेगा. आज आज चंद्र दर्शन बिछुड़ो गंड मूल नक्षत्र आडल योग बिडाल योग है.
आज का पंचांग
विक्रम संवत 2079
मार्गशीर्ष माह
शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि
वार- शुक्रवार
द्वितीय तिथि रात्रि 10:34 तक रहेगी
तदुपरांत तृतीया तिथि आरंभ हो जाएगी
जेष्ठा नक्षत्र सायं 5:21 तक रहेगा
तदुपरांत मूल नक्षत्र आरंभ हो जाएगा
सूर्योदय के समय सुकर्म योग है
चंद्रमा सायं 5:21 तक वृश्चिक राशि में चलायमान रहेंगे
तदुपरांत धनु राशि में प्रवेश कर जाएंगे
अभिजीत मुहूर्त मध्यान्ह 11:52 से 12:35 तक रहेगा
अमृत काल सुबह 9:23 से 10:50 तक रहेगा
राहुकाल प्रातः 10:54 से 12:14 तक रहेगा
आज चंद्र दर्शन बिछुड़ो गंड मूल नक्षत्र आडल योग बिडाल योग है
गुप्त मनोकामना की पूर्ति के लिए
एक भोजपत्र पर अपनी मनोकामना लाल चंदन से लिखे और उस पर एक गोमती चक्र को रखकर उसे लपेटकर सायकांल से पहले माता लक्ष्मी को अर्पित करें.