Daily Panchang 27 October: कल भाई दूज, जानें तिलक करने का शुभ मुहूर्त, राहुकाल और शुभ योग का समय
Daily Panchang 27 October, Bhai Dooj: आज का पंचांग आपके लिये शुभ तिथि और मुहूर्त लेकर आया है. आज गुरुवार है. गुरुवार भगवान श्री हरि विष्णु को समर्पित है. आज के दिन उनकी पूजा का विधान है. वहीं आज भाई दूज भी है.
पटना: Daily Panchang 27 October, Bhai Dooj: आज का पंचांग आपके लिये शुभ तिथि और मुहूर्त लेकर आया है. आज गुरुवार है. गुरुवार भगवान श्री हरि विष्णु को समर्पित है. आज के दिन उनकी पूजा का विधान है. वहीं आज भाई दूज भी है.
भ्रातृ द्वितीया (भाई दूज) कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाने वाला हिन्दू धर्म का पर्व है जिसे यम द्वितीया भी कहते हैं. हिंदुओं के प्रमुख त्यौहार में भाई दूज का भी बहुत महत्व है. हालांकि इस साल सूर्य ग्रहण लगने के वजह से भाई दूज का त्योहार दो तिथियों को मनाया जाएगा. कुछ लोग इसे 26 अक्टूबर को मना रहे हैं, वहीं, कुछ लोग इसे 27 अक्टूबर को मनाएंगे. भाई दूज के दिन बहनें अपने भाइयों को तिलक करके, मिठाई खिलाती हैं और नारियल भेंट में देती हैं.
चलिए जानते है कि आज के पंचांग में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी-
आज का पंचांग
आज विक्रम संवत 2079
कार्तिक- शुक्ला पक्ष
द्वितीय तिथि- 12:43 बजे तक
तदुपरांत- तृतीया तिथि आरंभ
नक्षत्र- विशाखा नक्षत्र 12:11 तक रहेगा,
पश्चात अनुराधा नक्षत्र आरंभ
सौभाग्य योग - आयुष्मान योग
दोपहर 12:11 से पूरे दिन सर्वार्थ सिद्धि योग की स्थिति भी रहेगी
चन्द्रमा का वृश्चिक राशि पर संचरण
शुभ मुहूर्त - 11.48 बजे से 12.33 बजे तक
राहु काल- 01.35 बजे से 02.59 बजे तक
भाई दूज शुभ मुहूर्त
इस साल कार्तिक कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि 26 और 27 अक्टूबर दोनों ही दिन पड़ रहा है. द्वितीया तिथि 26 अक्टूबर 2022 को दोपहर 2 बजकर 42 मिनट से शुरू होकर 27 अक्टूबर को दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक रहेगी. वहीं, भाई दूज के दिन तिलक करने का शुभ समय दोपहर 1 बजकर 12 मिनट से दोपहर 3 बजकर 27 मिनट तक रहेगा.
यह भी पढ़ें- Daily Horoscope 27 October: कल भाई दूज, कन्या भाइयों के रिश्तें में आएगा सुधार, सिंह रहें सतर्क