Daily Panchang 28 September 2022: आज पंचांग में जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और मंत्र
Panchang Today, Aaj Ka Panchang, 28 September: नवरात्रि का तीसरा दिन आज, जानें मां चंद्रघंटा की पूजन विधि, शुभ मुहूर्त. देवी मां की ये शक्ति यानि मां चंद्रघंटा शत्रुहंता के रूप में विख्यात हैं. माना जाता है कि देवी चन्द्रघंटा की पूजा और भक्ति करने से आध्यात्मिक शक्ति मिलती है
पटना: Daily Panchang: आज का पंचांग आपके लिये शुभ तिथि और मुहूर्त लेकर आया है. आज बुधवार है, मां दुर्गा के साथ गणेशजी की पूजा करें. जानिए पञ्चांग में क्या है खास, बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य.
आज का पंचांग.
आज का शुभ मुहूर्त -
अश्विन - शुक्ल पक्ष - तृतीया - बुधवार
नक्षत्र - स्वाति नक्षत्र
महत्वपूर्ण योग- वैधृति योग
चन्द्रमा का तुला राशि पर संचरण –
आज का शुभ मुहूर्त -- 09.12 बजे से 10.47 बजे तक
राहु काल- 12.17 बजे से 01.46 बजे तक
त्योहार - नवरात्रि का तीसरा दिन - मां चंद्रघंटा की पूजा
नवरात्रि उपासना में तीसरे दिन की पूजा का अत्यधिक महत्व है और इस दिन मां चंद्रघंटा के विग्रह की पूजा-आराधना की जाती है. देवी मां की ये शक्ति यानि मां चंद्रघंटा शत्रुहंता के रूप में विख्यात हैं. माना जाता है कि देवी चन्द्रघंटा की पूजा और भक्ति करने से आध्यात्मिक शक्ति मिलती है. नवरात्रि के तीसरे दिन जो भी माता के तीसरे रूप मां चन्द्रघण्टा की पूजा अर्चना करता है, उन सभी को माता की कृपा प्राप्त होती है. पौराणिक कथाओं के अनुसार दैत्यों और असुरों के साथ युद्ध में देवी ने घंटों की टंकार से असुरों का नाश कर दिया था. इस दिन मां चंद्रघंटा की पूजा से सुख-संपदा मिलती है और जीवन आनंदित होता है. मान्यता है कि माता रानी का चंद्रघंटा स्वरूप भक्तों को निर्भय और सौम्य बनाता है.
गुप्त मनोकामना की पूर्ति के लिए -
एक सूखा नारियल में और उसमें दो तरह के अनाज और चीनी को डालकर लाल कपड़े में बांध दें. सांयकाल से पहले उसे अपनी मनोकामना को याद करते हुए बहते पानी में प्रवाहित करे दे.
भविष्यवाणी -
शुक्रास्त हो रहा है. प्राकृतिक प्रकोप से भारी नुकसान हो सकता है. बाढ़, अतिवृष्टि, बीमारी, कृषि नुकसान.
यह भी पढ़िएः Aaj ka Rashifal: कैसा है नवरात्रि में राशिफल, क्या बता रही हैं मेष वृष कर्क तुला कुंभ राशियां