Daily Panchang 30 October: कल छठ पूजा का तीसरा दिन संध्या अर्घ्य, पंचांग से जानिए आज के शुभ-अशुभ मुहूर्त और राहुकाल
Daily Panchang 30 October: Chhath Puja, Sandhya Arghya: आज रविवार है. रविवार का दिन भगवान सूर्यदेव को समर्पित है. आज के दिन उनकी पूजा का विधान है. वहीं आज छठ पूजा का तीसरा दिन यानी संध्या अर्घ्य है.
पटनाः Daily Panchang 30 October: Chhath Puja, Sandhya Arghya: आज का पंचांग आपके लिये शुभ तिथि और मुहूर्त लेकर आया है. आज रविवार है. रविवार का दिन भगवान सूर्यदेव को समर्पित है. आज के दिन उनकी पूजा का विधान है. वहीं आज छठ पूजा का तीसरा दिन यानी संध्या अर्घ्य है.
लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत 28 अक्टूबर से हो चुकी है. कल छठ पूजा का तीसरा दिन है, जिसे संध्या अर्घ्य कहा जाता है. कल का दिन सभी के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है. दरअसल छठ पर्व के तीसरे दिन संध्या कालीन अर्घ्य देने की परंपरा है. इस दिन सूर्यास्त के समय का खास महत्व होता है. संध्या अर्घ्य 30 अक्टूबर को शाम 5 बजकर 34 मिनट पर दिया जाएगा. बता दें कि छठ पूजा के तीसरे दिन संध्या काल में डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है.
चलिए जानते हैं कि आज के पंचांग में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी
आज विक्रम संवत 2019 की कार्तिक शुक्ल षष्ठी तिथि रविवार है. षष्ठी तिथि मध्य रात्रि 3:27 तक रहेगी. तदुपरांत सप्तमी तिथि आरंभ हो जाएगी. आज मूल नक्षत्र 7:26 तक रहेगा. तदुपरांत पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र आरंभ हो जाएगा. आज सूर्योदय के समय सुकर्मा योग रहेगा. आज त्रिपुष्कर योग 5.48 से कल सुबह 6:46 तक रहेगा तथा सर्वार्थ सिद्धि योग 6:45 से 7:26 तक रहेगा. रवि योग 7:26 से मध्य रात्रि 5:48 तक है.
आज का पंचांग
आज विक्रम संवत 2019
कार्तिक शुक्ल षष्ठी तिथि रविवार
षष्ठी तिथि मध्य रात्रि 3:27 तक रहेगी
तदुपरांत सप्तमी तिथि आरंभ हो जाएगी
मूल नक्षत्र 7:26 तक रहेगा
तदुपरांत पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र आरंभ हो जाएगा
सूर्योदय के समय सुकर्मा योग र
त्रिपुष्कर योग 5.48 से कल सुबह 6:46 तक रहेगा
सर्वार्थ सिद्धि योग 6:45 से 7:26 तक रहेगा
रवि योग 7:26 से मध्य रात्रि 5:48 तक रहेगा.