पटना: Daily Panchang 31 October, Chhath Puja, Usha Arghya: आज का पंचांग आपके लिये शुभ तिथि और मुहूर्त लेकर आया है. कल सोमवार है. सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है. आज के दिन उनकी पूजा का विधान है. वहीं कल छठ का चौथा और आखिरी दिन यानी ऊषा अर्घ्य का दिन है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छठ पर्व के चौथे दिन यानी अंतिम दिन सुबह के समय सूर्य देव को अर्घ्य दिया जाता है. सुबह-सुबह नदी के घाट पर पहुंचकर उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. जिसके बाद व्रती महिला छठ माता से अपने संतान की रक्षा और पूरे परिवार की सुख शांति की कामना करती है. पूजा के बाद व्रती महिला कच्चे दूध का शरबत पीकर और थोड़ा प्रसाद खाकर व्रत को पूरा करती है इसे पारण या परना कहा जाता है. 


चलिए जानते है कि आज के पंचांग में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी- 


आज विक्रम संवत 2079 की कार्तिक शुक्ल सप्तमी सोमवार है आज सप्तमी तिथि मध्यरात्रि है कि 1.11 तक रहेगी तदुपरांत अष्टमी तिथि आरंभ हो जाएगी उत्तराषाढ़ा नक्षत्र मध्य रात्रि 4:15 तक रहेगा तदुपरांत श्रवण नक्षत्र आरंभ हो जाएगा आज सूर्योदय के समय धृति योग रहेगा आज सर्वसिद्धि योग सूर्योदय के साथ आरंभ होकर पूरे दिन रहेगा


आज का पंचांग
आज विक्रम संवत 2079
कार्तिक शुक्ल की सप्तमी सोमवार 
सप्तमी तिथि मध्य रात्रि 1 बजकर 11 बजे तक रहेगी
1 बजकर 11 बजे से अष्टमी तिथि आरंभ 
उत्तराषाढ़ा नक्षत्र मध्य रात्रि 4:15 तक रहेगा 
तदुपरांत श्रवण नक्षत्र आरंभ हो जाएगा 
सूर्योदय के समय धृति योग 
सर्वसिद्धि योग सूर्योदय के साथ आरंभ होकर पूरे दिन रहेगा


यह भी पढ़ें- Daily Horoscope 31 October: कल छठ पूजा का चौथा दिन ऊषा अर्घ्य, मेष होगी धन की बरसात, सिंह को मिलेगी खुशी