पटना: Daily Aaj Monday Ka Panchang 5 December: आज का पंचांग आपके लिये शुभ तिथि और मुहूर्त लेकर आया है. कल सोमवार है. सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है. शिव जी की पूजा के लिए सोमवार का दिन सबसे उत्तम माना जाता है. कहा जाता है कि भगवान शिव जी को प्रसन्न करने और आर्शीवाद पाने के लिए सोमवार का व्रत करना चाहिए. 
 
चलिए जानते है कि आज के पंचांग में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी- 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज विक्रम संवत 2079 की मार्गशीर्ष मास शुक्ल पक्ष त्रयोदशी तिथि सोमवार है. आज की त्रयोदशी तिथि पूरे दिन पर्यंत रहेगी. आज अश्विनी नक्षत्र प्रातः 7:15 तक है, तदुपरांत भरणी नक्षत्र आरंभ हो जाएगा. आज सूर्योदय के समय परिघ योग की स्थिति रहेगी. आज चंद्रमा मेष राशि में चलायमान रहेंगे. आज अभिजीत मुहूर्त मध्यान्ह 11:56 से 12:38 तक है तथा विजय मुहूर्त दोपहर 2:03 से 2:45 तक है. गोधूलि बेला का समय सायं 5:31 से 5:58 तक का रहेगा. आज राहुकाल सुबह 8:20 से 9:39 तक रहेगा. आज प्रदोष व्रत गंड मूल बिडाल योग है.


आज का पंचांग
आज विक्रम संवत 2079
मार्गशीर्ष मास 
शुक्ल पक्ष त्रयोदशी 
तिथि सोमवार 
आज की त्रयोदशी तिथि पूरे दिन पर्यंत रहेगी 
आज अश्विनी नक्षत्र प्रातः 7:15 तक है 
तदुपरांत भरणी नक्षत्र आरंभ हो जाएगा 
आज सूर्योदय के समय परिघ योग की स्थिति रहेगी 
आज चंद्रमा मेष राशि में चलायमान रहेंगे 
आज अभिजीत मुहूर्त मध्यान्ह 11:56 से 12:38 तक है 
विजय मुहूर्त दोपहर 2:03 से 2:45 तक है 
गोधूलि बेला का समय सायं 5:31 से 5:58 तक का रहेगा 
आज राहुकाल सुबह 8:20 से 9:39 तक रहेगा 
आज प्रदोष व्रत गंड मूल बिडाल योग है


यह भी पढ़ें- Aaj ka Rashifal 4 December: रविवार के दिन मकर राशि वालें रहे सावधान, जानिए कैसा बीतेगा दिन