Patna: बिहार के युवाओं के लिए एक काफी अच्छी खबर सामने आ रही है. दरअसल, राज्य सरकार ने ऐलान किया है कि 534 अंचलों में डाटा एंट्री ऑपरेटर (Data Entry operator) की नियुक्ति होगी. एक खास बात यह भी यह नियुक्ति इसी महीने होगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के अनुसार, डाटा इंट्री ऑपरेटर का ऑनलाइन परीक्षा के जरिए चयन हो चुका है और बेल्ट्रान ने सभी अंचलों के लिए 534 डाटा इंट्री ऑपरेटरों की लिस्ट राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को सौंप दी है.


मॉडर्न रिकार्ड रूम में होंगे पदस्थापित
इनका पदस्थापन मॉडर्न रिकार्ड रूम में किया जाएगा. इनको आधुनिक अभिलेखागार-सह-डाटा केन्द्र के बेहतर संचालन की जिम्मेदारी दी जा रही है. इनकी ज्वाइनिंग और पोस्टिंग के बारे में विभाग के अपर मुख्य सचिव के कार्यालय कक्ष में आज विस्तृत चर्चा हुई.


20 सितंबर को मिलेगा नियुक्ति पत्र
बैठक में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह के अलावे निदेशक, भू-अभिलेख जय सिंह, संयुक्त सचिव कंचन कपूर, एलआईएस सलाहकार अखिलेश कुमार झा समेत अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. सभी 534 डाटा इंट्री आपरेटर को राजधानी पटना के ज्ञान भवन में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में नियुक्ति पत्र, डोंगल और प्रषिक्षण सामग्री की किट दी जाएगी.


कार्यशाला का आयोजन 20 सितंबर सोमवार को किया गया है. उद्घाटन राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री रामसूरत कुमार करेंगे. अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह, निदेशक भू अभिलेख और परिमाप श्री जय सिंह समेत विभाग और निदेषालय के तमाम वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे.


मोटिवेशनल स्पीच व तकनीकी जानकारी
कार्यशाला में वरीय अधिकारियों के संबोधन के अलावा, मोटिवेशनल स्पीच के साथ-साथ तकनीकी बिन्दुओं के बारे में संक्षेप में जानकारी दी जाएगी. सभी नवनियुक्त कर्मियों का डाटा साफ्टवेयर में फीड किया जाएगा और उनके बारे में सारी जानकारी आनलाइन उपलब्ध रहेगी. उनका स्थापना भी विभाग में ही रहेगा यानी उनकी ट्रांसफर-पोस्टिंग भी विभाग से ही होगी.


पुरुष की नियुक्ति अपने गृह प्रमंडल में नहीं होगी
पोस्टिंग के बारे में स्पष्ट कर दिया गया कि किसी भी पुरुष कर्मी की नियुक्ति अपने प्रमंडल में नहीं होगी जबकि महिला कर्मी की नियुक्ति अपने गृह जिला के बाहर होगी.  20 तारीख की कार्यशाला के बाद सभी कर्मियों को प्रशिक्षण हेतु अपने जिला में गृह अंचल के अलावे किसी अन्य अंचल में कुछ दिनों के लिए भेजा जाएगा. पदस्थापना के बाद सभी नवनियुक्त डाटा इंट्री ऑपरेटर को 6 दिवसीय प्रशिक्षण हेतु बुलाया जाएगा.


ये भी पढ़ें- समस्तीपुर: उपेंद्र कुशवाहा बोले, वैमनस्यता जात-पात के कारण होती है जनगणना के कारण नहीं


60 कर्मियों का होगा एक बैच
प्रशिक्षण 60-60 कर्मियों के बैच में दिया जाएगा. यह प्रषिक्षण पटना के शास्त्रीनगर स्थित सर्वे प्रशिक्षण में दिया जाएगा. अपर मुख्य सचिव ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का शेड्यूल बनाने का जिम्मा आईटी मैनेजर एवं सर्वे संस्थान की तकनीकी शाखा को दिया है. इन्हीं आपरेटर को आधुनिक अभिलेखागारों के संचालन की जिम्मेदारी दी जा रही है. इन्हें ही परिमार्जन और एलपीसी के निष्पादन की भी जिम्मेदारी दी जाएगी. ऐसा डाटा इंट्री आपरेटर अंचल अधिकारी की अनुमति के बाद कर पाएंगे. यह अनुमति आनलाइन ही दी जाएगी. इसके जरिए अंचल अधिकारी के कार्य बोझ को कम करने की कोशिश की जा रही है.


जाति, निवास और आय प्रमाणपत्र राजस्व अधिकारी देंगे
जाति, निवास और आय प्रमाणपत्र निर्गत करने की जिम्मेदारी राजस्व अधिकारियों को देने का निर्णय लिया गया है. इसके पीछे भी अंचल अधिकारियों का कार्य भार कम करने का विचार है. प्रत्येक आधुनिक अभिलेखागार में 4 डाटा इंट्री आपरेटर की नियुक्ति होनी है. पहले चरण में एक-एक डाटा इंट्री ऑपरेटर की नियुक्ति की जा रही है. जैसे-जैसे आधुनिक अभिलेखागार-सह-डाटा केन्द्र काम करने लगेंगे वैसे-वैसे कर्मियों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. फिलहाल 163 आधुनिक अभिलेखागार-सह-डाटा केन्द्र कार्य शुरू करने की स्थिति में हैं.



'