Vastu Tips: दिवाली के दिन वास्तु के अनुसार सजाएं घर, अपनाएं जरूरी टिप्स
Vastu Tips: वास्तु के अनुसार घर में रखी हर चीज का परिवार पर असर पड़ता है. अक्सर लोग कोई भी चीज किसी भी दिशा में रखते हैं. जिसके कारण घर में वास्तु दोष होता है. साथ ही घर के लोगों पर बुरा असर पड़ता है. इससे घर में आर्थिक परेशानी शुरू हो जाती है.
Vastu Tips: वास्तु के अनुसार घर में रखी प्रत्येक चीज का बहुत महत्व होता है. वास्तु के अनुसार घर में रखी हर चीज का परिवार पर असर पड़ता है. अक्सर लोग कोई भी चीज किसी भी दिशा में रखते हैं. जिसके कारण घर में वास्तु दोष होता है. साथ ही घर के लोगों पर बुरा असर पड़ता है. इससे घर में आर्थिक परेशानी शुरू हो जाती है. वहीं, घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाएं रखने के लिए वास्तु के अनुसार चीजों को रखना बहुत जरूरी है. घर को वास्तु शास्त्र के अनुसार सजाने से परिवार में तरक्की होती है और परेशानियां दूर रहती हैं.
जलाएं घी का दिया
घर के पूजा स्थल में रोजाना घी या फिर तेल का दिया जलाएं. इसके अलावा घर में कपूर भी जरूर जलाएं. इससे आपके घर में शांति बनी रहेगी. साथ ही ईश्वर का आशीर्वाद भी आप पर बना रहेगा. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होगा.
जूठे बर्तनों को न छोड़ें सिंक
वास्तु के अनुसार खाना-खाने के बाद बर्तन कभी भी सिंक में या फिर डाइनिंग टेबल पर नहीं छोड़ना चाहिए. इससे राहु-केतु पर असर पड़ता है. वास्तु के अनुसार खाना-खाने के बाद बर्तन सिंक में रखना अशुभ माना जाता है. हमेशा खाना खाने के बाद जूठे बर्तन साफ करने चाहिए. क्योंकि जूठे बर्तन रखने से मां लक्ष्मी नाराज होती हैं और घर में बरकत रुक जाती है.
झाड़ू को रखें लोगों की नजरों से दूर
वास्तु शास्त्र में दिशाओं का बहुत महत्व है. वास्तु के अनुसार घर में हर चीज रखने की एक निश्चित दिशा है. वहीं, घर में झाड़ू रखने की एक निश्चित दिशा है. कई बार झाड़ू लगाने के बाद उसे कहीं भी रख देते हैं. हालांकि झाड़ू को हमेशा एक कोने में उत्तर दिशा में रखना चाहिए. ताकि उस पर किसी की नजर ना पड़े और न ही उसमें किसी का पैर लगे.इससे घर में शांति बनी रहती है.
जूते चप्पल को रखें एक स्थान पर
वास्तु के अनुसार जूते और चप्पल कभी भी बेडरूम के अंदर पहन कर नहीं घुसना चाहिए. क्योंकि बेडरूम के अंदर जूते और चप्पल पहन कर जाना सही नहीं माना जाता है. वास्तु के अनुसार जूते चप्पल पहन कर जाने से कमरे में गंदगी होती है और यह आप पर गलत असर डालती हैं. वहीं जूते चप्पल हमेशा शू रैक में रखना चाहिए. जूते कभी भी इधर उधर बिखरे नहीं होने चाहिए.
ये भी पढ़िये: खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज का छठ गीत 'नारियल' हुआ वायरल, देखें वीडियो