jobs 2022: Sarkari Naukri 2023: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. दिल्ली हाईकोर्ट में पर्सनल असिस्टेंट और सीनियर पर्सनल असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों पर 127 वैकेंसी है.  इसको लेकर ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसमें सीनियर पर्सनल असिस्टेंट की 60 और पर्सनल असिस्टेंट की 27 वैकेंसी है. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट  recruitment.nta.nic.in पर जाकर अवेदान कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये हैं. जबकि एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपये है.आवेदकों को ये शुल्क ऑनलाइन ही पे करना होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

योग्यता


  • सीनियर पर्सनल असिस्टेंट पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विवि से ग्रेजुएट होने होना जरूरी है. इसके अलावा 110 शब्द प्रति मिनट की (इंग्लिश) शॉर्टहैंड स्पीड. भी होनी चाहिये. उम्मीदवारों को कंप्यूटर की वर्किंग नॉलेज भी होना जरूरी है 

  •  पर्सनल असिस्टेंट  पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विवि से ग्रेजुएट होना जरूरी है इसके अलावा उम्मीदवारों का इंग्लिश शॉर्टहैंड स्पीड 100 शब्द प्रति मिनट होना भी जरूरी है. 


जरूरी डेट्स


  • ऑनलाइन आवेदन शुरू- 6 मार्च 2023

  • ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट- 31 मार्च 2023

  • आवेदन फीस पेमेंट की लास्ट डेट- 31 मार्च 2023

  • फॉर्म में करेक्शन की लास्ट डेट- 3 अप्रैल 2023

  • परीक्षा तिथि- अभी घोषित नहीं हुई है.


वैकेंसी डिटेल


सीनियर पर्सनल असिस्टेंट : जनरल- 11, EWS-10, OBC NCL-23, एससी-9, एसटी-7, कुल- 60
पर्सनल असिस्टेंट: जनरल-29, EWS-6, OBC NCL-17, एससी-10, एसटी-5, कुल- 67


चयन प्रकिया 


इन पद पर चयन चार स्टेज के टेस्ट के बाद होगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन देख सकते हैं.