पटना: बिहार में नीतीश सरकार ने मंगलवार को 9 IAS अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इसमें जमुई, शिवहर, मुंगेर, सासाराम, किशनगंज, औरंगाबाद के जिलाधिकारी शामिल हैं. इनमें से कुछ नए पदों पर तैनात किए गए हैं, जैसे कि शिवहर के जिलाधिकारी पद पर पंकज कुमार को नियुक्त किया गया है. जमुई के डीएम अवनीश कुमार सिंह को वहां से हटाकर मुंगेर का नया डीएम बनाया गया है. मुख्यमंत्री सचिवालय में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात राकेश कुमार को जमुई का नया डीएम बनाया गया. मुंगेर के जिलाधिकारी के पद पर तैनात नवीन कुमार को रोहतास का नया डीएम बनाया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बता दें कि कुछ डीएम अधिकारी को अन्य पदों पर भेजा गया है, जैसे कि रोहतास के डीएम को नगर विकास एवं आवास विभाग में अपर सचिव बनाया गया है. इसके अलावा कुछ अन्य आईएएस अधिकारियों को भी नई पोस्टिंग मिली है. इसमें एक चौंकाने वाला मोमेंट है कि आरसीपी सिंह के दामाद सुहर्ष भगत का भी ट्रांसफर हो गया है. सुहर्ष भगत की शादी आरसीपी सिंह की बेटी से हुई है. इस तरह के चर्चे भी हैं कि लिपी सिंह को भी पद बदल दिया गया है. इस तरह के तबादले बिहार के बदलते प्रशासनिक दृष्टिकोण को दर्शाते हैं.


बिहार के माध्यमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार को शिवहर का जिलाधिकारी बनाया गया. शिक्षा विभाग में मध्याह्न भोजन निदेशक के पद पर पदस्थापित मिथिलेश मिश्रा को प्राथमिक शिक्षा निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया. किशनगंज के डीएम भी बदल दिये गये. किशनगंज के वर्तमान डीएम श्रीकांत शास्त्री को औरंगाबाद का डीएम बनाया गया. रोहतास डीएम धर्मेंद्र कुमार को नगर विकास एवं आवास विभाग में अपर सचिव बनाया गया. औरंगाबाद के डीएम सुहर्ष भगत का तबादला कर दिया गया. सुहर्ष भगत को राज्य स्वास्थ्य समिति में अपर कार्यपालक निदेशक बनाया गया. वित्त विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात तुषार सिंगला को किशनगंज का नया जिलाधिकारी बनाया गया.


ये भी पढ़िए-  Garuda Purana: सुबह-सुबह करेंगे ये 5 काम तो बदल जाएगी किस्मत, जीवन में आएगी शुभता और मिलेगी पॉजिटिव एनर्जी