Bihar News: कार में मिली शराब तो डॉगी को `हिरासत` में लिया, जानें क्या है पूरा मामला
Bihar News: बिहार में जारी शराबबंदी के बीच एक ऐसा मामला सामने आया है जिस पर यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल है. पुलिस ने शराब के मामले में एक डॉगी को अपने हिरासत में ले लिया है. दरअसल, बिहार पुलिस शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इसी बीच चेकिंग के दौरान एक कार से शराब बरामद की गई.
बक्सर:Bihar News: बिहार में जारी शराबबंदी के बीच एक ऐसा मामला सामने आया है जिस पर यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल है. पुलिस ने शराब के मामले में एक डॉगी को अपने हिरासत में ले लिया है. दरअसल, बिहार पुलिस शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इसी बीच चेकिंग के दौरान एक कार से शराब बरामद की गई. जिसके बाद पुलिस ने कार के अंदर बैठे एक डॉगी को भी हिरासत में ले लिया है.
डॉगी को थाने में रखा
पूरा मामला बक्सर जिले के मुफसिल थाने क्षेत्र का है. जहां बीते 6 जुलाई को गाजीपुर सीमा के पास एक कार से विदेशी शराब की छह बोतलें पकड़ी गई. जिसके बाद पुलिस ने कार में सवार रामसुरेश यादव और भुनेश्वर यादव को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान कार में एक जर्मन शेफर्ड नस्ल का डॉगी भी बैठा हुआ था. पुलिस ने कार में बैठे लोगों के साथ-साथ डॉगी को भी अपने हिरासत में ले लिया. पुलिस ने शराब जब्त करके कार में सवार लोगों तो जेल भेज दिया लेकिन डॉगी को थाने में ही रख लिया.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय में नागपंचमी के दिन लगता है सांपों का मेला, खतरनाक खेल देख रह जाएंगे दंग
डॉगी को पालने पालने में हो रही परेशानी
शराब के मामले में डॉगी को हिरासत में लेने का मामला अब कौतूहल का विषय बन गया है. वहीं इस मामले में थाना प्रभारी का कहना है कि जानवर होने के कारण डॉगी थाने में ही है. जर्मन शेफर्ड नस्ल के इस डॉगी को पालने और पोसने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसे हर रोज दूध और कार्नफ्लेक्स खिलाया जा है. पुलिसकर्मी डॉगी के साथ कम्यूनिकेट नहीं कर पा रहै हैं. जिसके चलते वो कुछ समझ भी नहीं पाता है. इस पूरे मामले में डॉगी भी परेशान हो गया है.