किशनगंज में AMU कैंपस और 2 सेंट्रल यूनिवर्सिटी, Dr. Manmohan Singh की सरकार ने क्या-क्या दिया था बिहार को?
Dr. Manmohan Singh Death: डॉ. मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री रहते बिहार को डॉल्फिन रिसर्च सेंटर, 2 सेंट्रल यूनिवर्सिटी, नालंदा यूनिवर्सिटी का पुनरुद्धार आदि का तोहफा मिला था.
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 साल की आयु में गुरुवार देर शाम निधन हो गया. देश और दुनिया भर में डॉ. सिंह के निधन पर संवेदनाएं प्रकट की जा रही हैं और देश की प्रगति में उनके योगदान को याद किया जा रहा है. डॉ. सिंह की तत्कालीन सरकार के दौरान बिहार को क्या-क्या मिला, उसके बारे में बताएंगे. यह जगजाहिर है कि 2008 में जब कोसी ने अपना रौद्र रूप दिखाया था, तब केंद्र की तत्कालीन मनमोहन सिंह सरकार बिहार को तात्कालिक राहत के रूप में 1,000 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद के अलावा एक लाख टन अनाज देने का ऐलान किया था. डॉ. मनमोहन सिंह ने 28 अगस्त, 2008 को सुपौल, मधेपुरा और अररिया जिले का हवाई सर्वे भी किया था. इसके अलावा, डॉ. सिंह की तत्कालीन सरकार ने बिहार को क्या क्या दिया था, उसके बारे में बताते हैं: