Jaisalmer News: ट्यूबवेल की खुदाई के बाद फटी जमीन, प्रेशर से पानी के साथ निकली गैस
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2578786

Jaisalmer News: ट्यूबवेल की खुदाई के बाद फटी जमीन, प्रेशर से पानी के साथ निकली गैस

Jaisalmer News: राजस्थान के जैसलमेर के नहरी के इलाक़े के मोहनगढ में ट्यूबवेल की खुदाई के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसे देख हर कोई दंग रह गया. अचानक जमीन धंस गई और उसमें से पानी और गैस बाहर निकलने लगी.

Jaisalmer News Zee Rajasthan

Rajasthan News: जैसलमेर के नहरी के इलाक़े के मोहनगढ में ट्यूबवेल की खुदाई के दौरान अचानक से जमीन धंसने का मामला सामने आया है. इस दौरान खुदाई में लगा ट्रक गहरी गड्ढे में समा गया. वहीं, फटी जमीन से अचानक पानी बाहर आने लगा. जमीन से तीन से चार फीट उठते हुए पानी गिरने लगा, जिसे देख मानो किसी ज्वालामुखी से लावा निकल रहा हो. पानी के साथ गैस और कीचड़ भी आने लगा. यह देख आस-पास कब इलाके में दहशत फैल गई. 

वहीं, ट्यूबवेल की खुदाई कर रहे कर्मचारी और ग्रामीण वहां से दूर भाग गए. हादसा शनिवार को मोहनगढ़ इलाके के चक 27 बीडी के तीन जोरा माइनर के पास का है. जहां विक्रम सिंह के खेत में ट्यूबवेल की खुदाई के दौरान सुबह 10 बजे ये हादसा हो गया. ट्यूबवेल की खुदाई के दौरान अचानक जमीन धंसने से करीब 22 टन मशीन लगा ट्रक 850 फीट गहरे गड्ढे में धंस गया. वहीं, फटी जमीन से अचानक पानी बाहर आने लगा. पानी का वेग इतना तेज था कि वहां गड्ढा हो गया है.

अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे उप तहसीलदार ललित चारण ने बताया कि ये गैस निकली है जिसकी वजह से पानी उछल रहा है. अगर ट्रक को हटाया गया, तो गैस का रिसाव और ज्यादा बढ़ जाएगा. फिलहाल आम सूचना जारी कर मौके को खाली करवा कर अस्थायी पुलिस चौकी लगाई जा रही है. तेल गैस कंपनी ONGC के अधिकारियों से बातचीत की जा रही है, ताकि उनकी टीम मौके पर आए तो कुछ निस्तारण हो. फिलहाल, मौके पर गैस की बदबू आ रही है. गड्ढे में ट्रक फंसा है और गड्ढे से कीचड़, पानी और गैस निकल रही है.

ये भी पढ़ें- बड़ा हादसा टला! गैस सिलेंडर में अचानक लगी आग, आलिम अंसारी की सूझबूझ से बची जिंदगियां

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news