पटनाः Dream Meaning In Hindi: सपने हर कोई देखता है. ये एक ऐसी प्रक्रिया है जिसे कोई नहीं रोक सकता है. स्वप्न शास्त्र के मुताबिक हम जो भी सपने देखते है वो हमे किसी न किसी चीज के बारे में संकेत जरूर देते है. उनमें से कुछ सपने शुभ और कुछ अशुभ होते है. ऐसा कहा जाता है कि सपने हमें भविष्य में होने वाली घटना का संकेत देते है. सपने में कुछ चीजों को देखना बहुत शुभ माना जाता है. तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही सपने के बारे में बतातें है जो लवर से शादी होने का संकेत देते है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खुद को शहद खाता देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यदि सपने में सपने में खुद को शहद खाता हुआ देखते हैं. इसे एक शुभ संकेत माना जाता है. इसका मतलब होता है कि आपकी जल्द ही शादी होने वाली है. अगर आप अपनी पसंद से शादी करना चाहते है तो आपके घर वाले राजी हो जाएंगे. 


आसमान में रंग-बिरंगे कपड़े देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यदि सपने में आपको आसमान में रंग-बिरंगे कपड़े दिखते है तो ये शुभ माना जाता है. इसका अर्थ होता है कि जल्द ही मनपसंद व्यक्ति से आपकी शादी हो सकती है.  


खुद को दाढ़ी बनाते देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यदि सपने में कोई पुरुष खुद को दाढ़ी बनाते या बनवाते हुए देखता है तो ये शुभ माना जाता है. इसका अर्थ होता है कि जल्द ही उसकी वैवाहिक जीवन की समस्याएं दूर होंगी और जिससे वे शादी करना चाहते है उससे शादी होगी.  


खुद को नाचते हुए देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यदि सपने में खुद को नाचते हुए देखते है तो ये शुभ माना जाता है. इसका मतलब है कि आप जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं. आपके चाहने वाले से जल्द ही नया रिश्ता शुरू होगा. 


यह भी पढ़ें- Dream Meaning: सपने में ये तीन चीजें दिखाई देना माना जाता है शुभ, छप्पर फाड़ धन मिलने के देता है संकेत