Gautam Gambhir Press Conference: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के बाद भारतीय टीम फैंस, आलोचकों और क्रिकेट एक्सपर्ट के निशाने पर है. टीम की चौतरफा आलोचना हो रही है. सिडनी टेस्ट में हार के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने मीडिया का सामना किया.
Trending Photos
Gautam Gambhir Press Conference: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के बाद भारतीय टीम फैंस, आलोचकों और क्रिकेट एक्सपर्ट के निशाने पर है. टीम की चौतरफा आलोचना हो रही है. सिडनी टेस्ट में हार के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने मीडिया का सामना किया. उन्होंने सीनियर खिलाड़ियों के खराब फॉर्म के बारे में भी बात की. गंभीर ने कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का बचाव किया. इसके अलावा बिना नाम लिए दोनों को एक नसीहत भी दे दी.
फॉर्म में लौटेंगे रोहित और विराट
गंभीर ने कहा कि खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली में उत्कृष्ट प्रदर्शन की ललक है और वे ही टीम के सर्वश्रेष्ठ हित को ध्यान में रखकर टेस्ट क्रिकेट में अपने भविष्य पर फैसला लेंगे. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत की 1-3 से हार के बाद गौतम ने दोनों दिग्गजों पर यह टिप्पणी की. आस्ट्रेलिया ने पांचवां और आखिरी टेस्ट ढाई दिन के भीतर जीतकर दस साल बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की और भारत को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से भी बाहर कर दिया.
ये भी पढ़ें: क्या संन्यास लेने वाले हैं विराट कोहली? गौतम गंभीर के साथ आई तस्वीर तो फैंस की उड़ी नींद
गौतम गंभीर ने क्या कहा?
गंभीर ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ''वे (कोहली और रोहित) उत्कृष्ट प्रदर्शन की ललक रखने वाले दृढ इंसान है. वे ही तय करेंगे कि भारतीय क्रिकेट के लिये क्या सर्वश्रेष्ठ है. ड्रेसिंग रूम को प्रसन्न रखने के लिये मुझे ईमानदार और सभी के प्रति निष्पक्ष होना होगा. रोहित शर्मा ने शीर्ष स्तर पर जवाबदेही दिखाई है.'' कोहली 5 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में सिर्फ 190 रन बना पाए. वहीं, रोहित ने 3 मैचों में 31 रन बनाए.
ये भी पढ़ें: Video: विराट ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई 'सैंडपेपर कांड' की याद, स्टीव स्मिथ के आउट होते ही ले लिए मजे
डोमेस्टिक क्रिकेट की अहमियत
भारतीय कप्तान रोहित ने खराब फॉर्म के कारण खुद को पांचवें टेस्ट से बाहर रखा था. कोहली भी पूरी सीरीज में जूझते रहे और आठ बार स्लिप में कैच देकर आउट हुए. जब गंभीर से यह पूछा गया कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद सीनियर खिलाड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे तो भारतीय कोच ने कहा, "मैं हमेशा यही चाहूंगा कि सभी लोग घरेलू क्रिकेट खेलें. घरेलू क्रिकेट को इतना महत्व दिया जाना चाहिए. सिर्फ एक मैच नहीं, अगर वे उपलब्ध हैं और उनमें लाल गेंद वाली क्रिकेट खेलने की प्रतिबद्धता है, तो सभी को घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए. अगर आप घरेलू क्रिकेट को महत्व नहीं देते हैं, तो आपको कभी भी मनचाहा खिलाड़ी नहीं मिलेगा.''