पटनाः Dream Meaning: सपने आना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है. सपने हर किसी को आते है. सपनों को आने से कोई नहीं रोक सकता है. स्वप्न शास्त्र की बुक में सपनों के अर्थ के बारे में बताया गया है. स्वप्न शास्त्र की मानें तो सपने हमें कभी भी ऐसे ही नहीं आते है, बल्कि उन सपनों का कोई न कोई मतलब जरूर होता है. सपने हमें भविष्य में घटित होने वाली शुभ और अशुभ घटनाओं के बारे में इशारा देते है. अगर बात करें सपनों की तो आपने भी कई बार सपने में सांप जरूर देखा होगा. सांप को सपने में देखना कई बार बहुत खतरनाक साबित हो सकता हैं तो कई बार बहुत शुभ भी माना जाता है. तो आइए आज इस लेख में जानते हैं सपने में अलग- अलग रूप में सांप को देखने का क्या है मतलब.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सांप आपको डसता हुआ दिखे
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यदि आपको सपने में सांप आपको डसता हुआ दिखता है तो इसको शुभ नहीं माना जाता है. इस सपने का अर्थ होता है कि जल्द ही आप किसी गंभीर बीमारी के शिकार होने वाले है. 



सपने में सांप को मारते देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यदि आप सपने में सांप को मारते हुए देखते है या उसे मार देते है तो इसको शुभ माना जाता है. इस सपने का अर्थ होता है कि आपके शत्रु जल्द ही आपसे हारने वाले है और आप उनसे विजय पाने वाले है. 


मंदिर में जागता हुआ सांप देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यदि आप किसी मंदिर में सांप देखते है तो इसे शुभ माना जाता है. सपने में जागता हुआ सांप मंदिर में देखन का मतलब है कि जल्द ही आपकी मनोकामनाएं पूर्ण होने वाली है. 


शिवलिंग पर लिपटा हुआ सांप देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यदि आप सपने में शिवलिंग पर लिपटा हुआ सांप देखते है तो ये शुभ माना जाता है. इस सपने का अर्थ होता है कि आप पर कोई परेशानी नहीं आ सकती है आपके ऊपर भगवान शिव का आशीर्वाद है. आपका कोई लंबे वक्त से लटका हुआ कार्य पूर्ण होने वाला है. 


यह भी पढ़ें- Dream Meaning: सपने में ये चीजें देखने से गरीब भी बन जाता है अमीर, क्या आपने भी देखी?