ऑटो ड्राइवर से भाड़ा नहीं देने पर अड़े `डीएसपी`, पीड़ित की शिकायत पर हुए गिरफ्तार
करगिल चौक पर ऑटो ड्राइवर से भाड़ा को लेकर डीएसपी का धौंस दिखा रहा था जहां ऑटो ड्राइवर के शिकायत पर जांच के बाद गिरफ्तार किया गया है. जिसका नाम विजय कुमार भारती है, जो पटना के शास्त्री नगर दुर्गा आश्रम गली में अपने बहन के घर रहा था.
पटना: बिहार के मधुबनी जिला गांव जरौली निवासी फर्जी डीएसपी विजय कुमार भारती को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से पुलिस की वर्दी, नेम प्लेट और स्टार भी बरामद हुआ है. दरअसल, कारगील चौक पर फर्जी डीएसपी ऑटो ड्राइवर से भाड़ा नहीं देने को लेकर बहस कर रहा था. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित फर्जी डीएसपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
ऑटो चालक से हुई थी बहस
डीएसपी टाउन अशोक कुमार ने कहा कि बीते रात करगिल चौक पर ऑटो ड्राइवर से भाड़ा को लेकर डीएसपी का धौंस दिखा रहा था जहां ऑटो ड्राइवर के शिकायत पर जांच के बाद गिरफ्तार किया गया है. जिसका नाम विजय कुमार भारती है, जो पटना के शास्त्री नगर दुर्गा आश्रम गली में अपने बहन के घर रहा था. कई जगह पर वर्दी का धौंस दिखाकर लोगों को डराने धमकाने का काम किया करता था. यही नहीं अपनी बहन के केस का पैरवी करने मधुबनी जिला के अंधरामथ थाने में वर्तमान डीएसपी के कक्ष में वर्दी पहनकर धौंस दिखाया था जिसके पास से फर्जी आई कार्ड, डीएसपी 3 स्टार बैच,वर्दी के साथ अन्य कई समान बरामद किया गया है.
आरोपित के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
इस मामले में डीएसपी टाउन अशोक कुमार ने कहा कि आगे की कार्रवाई के लिए विजय कुमार भारती को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. आरोपित वियज कुमार के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.