ED Raid: IAS संजीव हंस के करीबी इंजीनियर के घर सुबह पहुंची ईडी, शाम तक चली छापेमारी में मिले कई सबूत
Bihar ED Raid: पुल निर्माण निगम के पूर्व IAS संजीव हंस से जुड़े आरोपी जूनियर इंजीनियर सुनील कुमार के दानापुर समेत तीन ठिकाने पर छापेमारी की कार्रवाई की गई. इस दौरान कई दस्तावेज ईडी टीम नें जब्त किए है.
दानापुर: ED Raid: बिहार के दानापुर के गोदावरी पैलेस स्थित दीप श्री प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने बड़ी छापेमारी की है. यह कार्रवाई IAS अधिकारी संजीव हंस से जुड़े मामलों की जांच के तहत की जा रही है. सुबह करीब 5:00 बजे शुरू हुई यह छापेमारी शाम 5:30 बजे तक जारी रही.
ED की टीम ने इस दौरान सुनील सिंह के आवास और उनके कार्यालय की गहन जांच की. बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई सिंगला कंस्ट्रक्शन से जुड़े आर्थिक लेनदेन और कागजात की जांच के संदर्भ में की जा रही है. जांच के दौरान ED ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों की छानबीन की है.
छापेमारी के बीच सुनील सिंह के परिजनों से बातचीत की. हालांकि, परिवार की ओर से मामले में अभी कोई ठोस बयान सामने नहीं आई है. अब तक की छानबीन में ED को क्या सबूत मिले हैं. इसका खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन सूत्रों के अनुसार, मामले का संबंध IAS संजीव हंस और सिंगला कंस्ट्रक्शन से जुड़े संदिग्ध वित्तीय गतिविधियों से हो सकता है. ED की टीम ने कार्यालय और आवास से कई दस्तावेज जब्त किए हैं. अब इन दस्तावेजों की गहन जांच की जाएगी, ताकि मामले की सच्चाई सामने आ सके.
इनपुट- इश्तियाक खान
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा के आवास पर बैठक, 2025 में बिहार BJP करेगी संगठन के नए स्वरूप की घोषणा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!