अजब-गजब: लाशों से गायब हो रही आंखें, चूहे ले गए या हो रही मानव तस्करी?
Bihar Latest News: पटना के NMCH अस्पताल में मरीज की मौत के बाद आंख निकालने का मामला सामने आया है. परिजनों ने अस्पताल पर शव सेआंख निकाल कर मानव अंगों की तस्वीर का आरोप लगाया है.
Patna News: बिहार की राजधानी के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल NMCH में मरीज की मौत के बाद आंख निकाल लिए जाने के मामले ने प्रदेश का सियासी पारा गर्म कर दिया है. अस्पताल पर गंभीर आरोप लग रहे हैं. परिजनों का आरोप हैं कि शव का आंख निकाल लिए जाने के बाद उन्हें सौंपा गया था. उन्होंने आरोप लगाया कि चूहों के नाम पर कहीं मानव आंगों की तस्करी तो नहीं की जा रही है. इन्हीं गंभीर आरोपों की पुलिस जांच में जुट गई है.
एनएमसीएच (NMCH) पर गंभीर आरोप लगने के बाद पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी. वहीं, डॉक्टर्स ने अपने ऊपर लगे आरोप पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में चूहों की तरफ से इस तरह की घटना हुई है. हालांकि, यह भी गंभीर बात है कि अस्पताल में चूहों का बसेरा है, जो अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए भी खतरा बना हुआ है. वहीं, इस घटना के बाद परिजन काफी आक्रोशित है और अस्पताल में हंगामा किया है.
दरअसल, नालंदा जिला हिलसा के हुडाडी गांव इलाके के रहने वाले फंटूश कुमार गोली लगने से घायल हो गए थे. उनको बेहतर इलाज के लिए पटना के दूसरे बड़े अस्पताल एनएमसीएच (NMCH) में भर्ती कराया था. जहां इलाज के दौरान फंटूश कुमार की मौत हो गई.
परिजनों का आरोप है कि मरीज की मौत के बाद शव को देने में लापरवाही की गई. साथ ही अस्पताल के लोगों ने फंटूश की आंखे निकाल ली. डॉक्टर्स ने कागजी प्रक्रिया पूरा करने के नाम पर रात के सन्नाटे में मानव अंग की तस्करी के लिए शव के साथ छेड़छड़ की. इसके बाद परिजनों को शव की आंखें निकाल कर दिया गया.
यह भी पढ़ें:कौन हैं शिल्पी राज, जिसने भोजपुरी के राइजिंग डिजिटल स्टार के साथ गाने से किया मना
इस घटना के बाद पूरे अस्पताल में सनसनी फैल गईं. पीड़ित परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा. साथ ही NMCH के डॉक्टर्स पर आंख निकाल लिए जाने का आरोप लगाया. हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराने की कोशिश की, लेकिन परिजनों ने दोषियों पर कर्रवाई करने की मांग पर आड़े रहे.
रिपोर्ट: प्रवीण कांत
यह भी पढ़ें:Bhojpuri News: टुनटुन यादव के साथ अब गाना नहीं गायेंगी शिल्पी राज! जानिए वजह
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!